लाड़ली बहना योजना की राशि आने से खुश हैं राजकुमारी व आरती
nn
घर गृहस्थी चलाने में मददगार होगी धन राशि
nn
रीवा. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिये लाड़ली बहना योजना आरंभ की और इस योजना से बहनों के खाते में पहली किश्त की एक हजार रूपये की राशि 10 जून को पहुंच गई। खाते में राशि आने से सभी बहनें खुश हैं। रीवा विकासखण्ड के जेरूका पंचायत अन्तर्गत जुड़मनिया गांव की रहने वाली आरती व राजकुमारी भी गदगद हैं। वह कहती हैं कि यह राशि हमें अपनी घर गृहस्थी चलाने में मददगार होगी इससे हमारे बच्चों की पढ़ाई लिखाई व जरूरत पड़ने पर दवाई में भी मदद मिलेगी। अब हमें किसी से उधार नहीं लेना होगा और न किसी के सामने हाँथ फैलाना होगा। वह मुख्यमंत्री श्री चौहान को बहुत-बहुत धन्यवाद देती हैं। हितग्राही का मो. नं. 9229730943, 9826591882
nn
n nn
लाड़ली बहना योजनान्तर्गत मिलने वाली धन राशि बच्चों की पढ़ाई
nn
व अन्य जरूरतों में काम आयेगी
nn
रीवा. लाड़ली बहना योजना के तहत जो राशि हमारे खाते में आयी है वह हमारे बच्चों की पढ़ाई व अन्य जरूरतों में काम आयेगी वह कहना है रीवा विकाखण्ड अन्तर्गत आने वाले गांव अमिलकी की रहने वाली रेखा कुशवाहा का।
nn
रेखा कुशवाहा मुख्यमंत्री जी को ह्मदय से धन्यवाद देते हुए कहती हैं कि हम बहनों के भैया ने हमारी सुध ली और हमें अपनी जरूरतों के लिये प्रतिमाह एक हजार रूपये खाते में भेजने लगे जिससे हम अपनी रोजमर्रा की जरूरतें पूरी करेंगी अब हमें किसी के सामने हाँथ नहीं फैलाना पड़ेगा। हितग्राही का मो. नं. 9713976782
nn
nn
nn
n n
लाड़ली बहना योजना की राशि से हमारे घर का खर्च चलेगा – दिव्या सतनामी
nn
रीवा. रीवा जनपद अन्तर्गत अमिरती निवासी दिव्या सतनामी के खाते में लाड़ली बहना योजना की प्रथम किश्त की एक हजार रूपये की राशि गत दिनों खाते में आ गई। दिव्या कहती हैं कि इस राशि से वह अपने घर का खर्च चलायेंगी और उनकी रोजमर्रा की जरूरतों की पूर्ति होगी। वह मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद देती हैं और कहती हैं कि उन्होंने हम बहनों के लिये यह योजना चलाई जो हमें काफी मददगार होगी। मो. नं. 9770585817
nn
nn
nn
nn
nn
लाड़ली बहना योजना से राशि पाकर गदगद हैं लक्ष्मी साहू
nn
nn
रीवा . लाड़ली बहना योजना महिलाओं के लिये खुशियां लेकर आयी हैं। इस योजना से आर्थिक मदद पाकर महिलाओं के मंसूबे पूरे हो रहे हैं। रीवा शहर की रहने वाली लक्ष्मी साहू के खाते में भी गत 10 जून को एक हजार रूपये की पहली किश्त की राशि आयी तो उनके खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वह बताती हैं कि मैं खाना बनाने का काम करने वाले हलवाई के सहयोग में काम करती हूं। मुझे एक हजार रूपये महीने मिलेंगे जिससे मैं अपनी जरूरतों को तो पूरा करूंगी ही साथ ही अपनी बेटियों को भी इससे मदद कर पाऊंगी। वह मुख्यमंत्री जी को कोटिश: धन्यवाद देती हैं जिनके द्वारा बहनों के लिये यह योजना आरंभ की गई।
nn