सीधी. विधानसभा क्षेत्र सीधी से टिकट न मिलने से विधायक केदारनाथ शुक्ल ने भाजपा आला कमान पर नाराजगी जताई है। मीडिया से चर्चा के दौरान श्री शुक्ल ने कहा कि पार्टी नेतृत्व को उनके संबंध में मिसगाइड किया गया है। उनके द्वारा इस संबंध में पार्टी से मांग की गई है कि यह क्यों और किसके प्रस्ताव पर किया गया है इसकी जांच की जाए। पार्टी इस संबंध में जांच करेगी। श्री शुक्ल ने कहा कि वह एक सप्ताह तक कार्यकर्ताओं से इस संबंध में विचार मंथन करेंगे। इसके बाद वह अपनी अगली रणनीति का खुलासा करेंगे। एक सवाल के जवाब में श्री शुक्ल ने कहा कि सीधी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की ओर से जिनको टिकट दिया गया है उन्होने किसी भी ग्राम पंचायत में 100 रुपए का कार्य नहीं कराया है और न ही किसी पार्टी कार्यकर्ता की कोई मदद की है।
nn
nn
nn
nn
सीधी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की ओर से टिकट कटने के बाद पहली मर्तबा सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ल ने मीडिया से चर्चा के दौरान स्पष्ट संकेत दिए कि वह भाजपा की राह में बड़े बाधक बन सकते हैं। जिसके लिए आवश्यक रणनीति तैयार की जा रही है। राजनैतिक जानकारों की ओर से यह कयास लगाए जा रहे हैं कि केदारनाथ शुक्ल के तेवर भाजपा की ओर से बगावती हो चुके हैं। वह निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में सीधी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतर कर भाजपा की राह में बड़ा रोड़ा बन सकते हैं। उनके पास लगातार कार्यकर्ताओं के पहुंचने का सिलसिला चल रहा है।