भोपाल। विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने भले ही अपनी सभी सीटों के लिए प्रत्याशी घोषित नहीं किए हों, लेकिन सभी क्षेत्रों के लिए चेहरे लगभग तय कर लिए गए हैं। इसके बाद भी दावेदार अपनी उम्मीद नहीं छोड़ रहे हैं। ऐसे ही कुछ दावेदार समर्थकों के साथ भाजपा दफ्तर और सीएम हाउस पहुंचे और उन्होंने जीत का दावा करते हुए टिकट देने की मांग की। जानकारी के अनुसार खंडवा जिले के पंधाना विधायक राम दांगोरे अपने समर्थकों के साथ सीएम हाउस पहुंचे और उन्होंने कहा कि वे ही पंधाना से जीत सकते हैं, इसलिए उन्हें फिर से टिकट दिया जाए। माना जा रहा है कि भाजपा के सर्वे में विधायक दांगौरे की रिपोर्ट सही नहीं आई है।
nn
nn
nn
ऐसे में उनका टिकट काटा जा सकता है। इससे अपना टिकट बचाने दांगोरे सीएम हाउस पहुंचे और उन्होंने सीएम चौहान से समर्थकों के साथ मुलाकात की। गौैरतलब है कि पंधाना के पिछले चुनावों पर नजर डालें, तो वहां पिछले तीन चुनावों से भाजपा को जीत मिली है, लेकिन हर बार प्रत्याशी बदला जाता है। इस बार भी पंधाना में कई दावेदार नजर आ रहे हैं। इसी तरह कुछ और दावेदार पार्टी मुख्यालय में मौजूद चुनाव प्रभारी भूपेन्द्र यादव और सहप्रभारी अश्वनी बैष्णव से मिले और उनसे टिकट बदलने या उन्हें टिकट देने की बात कही।
nn
nn
nn
nn
गुरुवार को देर रात तक सीएम हाउस में प्रत्याशियों की पांचवीं सूची को लेकर मंथन किया गया। शुक्रïवार को भी भाजपा दफ्तर में नेताओं ने बंद कमरे में चर्चा की। बैठक में चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव, प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर और सह प्रभारी अश्वनी वैष्णव सहित दूसरे नेता मौजूद रहे। सभी ने प्रदेश में चुनाव के दौरान होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की रैलियों के बारे में रणनीति बनाई। तय किया गया कि रूठे नेताओं को मनाने वरिष्ठ नेता उनके घर जाएंगे।
nn
nn
nn
बैठक के बाद दोपहर में तोमर भोपाल से रवाना हो गए, लेकिन दूसरे नेता शाम तक चुनावी रणनीति और पांचवी सूची को लेकर विचार विमर्श करते रहे। चुनाव प्रभारी यादव शीर्ष नेतृत्व के सतत संपर्क में रहे और पांचवी को लेकर होमवर्क किया। यह सूची 14 अक्टूबर को दिल्ली भेजी जानी है, जिस पर चर्चा होने के उपरांत 15 अक्टूबर को केन्द्रीय चुनाव समिति में उसे रखा जाएगा, जिस पर मोहर लगने की संभावना है।