रीवा. साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश के साथ ही रीवा जिले में भी चुनावी मैदान लगभग तैयार है। जिले की आठ विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी दंगल होना है। चुनावी दंगल के लिए सभी दलों द्वारा रिहर्सल किया जा रहा है। हर क्षेत्र के लिए मैदान मारने वाले जांबाज की तलाश की जा रही है। राजनैतिक दलों द्वारा हर विधानसभा के आधा दर्जन के अधिक दावेदारों के नाम लिए गए हैं। सभी को पै्रक्टिस के लिए मैदान में भी उतार दिया गया है। प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस की बात करें तो यहां सभी 8 चुनावी दंगलों के लिए आधा सैकड़ा से अधिक ने दावेदारी की है। सभी के नाम सूचीबद्ध कर लिए गए हैं। सभी दावेदारों को मैदान में कसरत करने के लिए कहा गया है। इनमें जिसका परफार्मेंस सबसे अच्छा व मैदान मारने लायक होगा, उसे उतारा जायेगा। जानकारी अनुसार अधिकांश विधानसभा क्षेत्रों के चुनावी मैदान में आधा दर्जन से अधिक राजनैतिक खिलाड़ी ताल ठोक रहे हैं। कुछ ने दो से तीन दंगलों में आजमाइश की है। अब इनमें से किसे मौका मिलेगा, आने वाला समय बताएगा।
n
nn
nn
कौन-कहां से दावेदार
nराजेनैतिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार दावेदारों का नाम दिया जा रहा है लेकिन वरीयता क्रम का निर्धारण नहीं है। वरीयता का क्रम का निर्धारण पार्टी करेगी।
nरीवा विधानसभा क्षेत्र: जिन नेताओं का दावेदारों में नाम सामने आया है उनमें महापौर अजय मिश्रा बाबा, जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, कविता पांडेय, केके गुप्ता, मनीष गुप्ता शामिल हैं। इसके अलावा शिवप्रसाद प्रधान व अल्पसंख्यक वर्ग के कुछ नेताओं ने दावेदारी की है।
nn
nn
nसेमरिया विधानसभा क्षेत्र: यहां जिन नेताओं के दावेदारी की गई है उनमें त्रियुगी नारायण शुक्ल भगत, अभय मिश्रा, प्रदीप सोहगौरा, सत्यनारायण चतुर्वेदी के साथ ही दिवाकर द्विवेदी व गजेंद्र दुबे का नाम शामिल है।
nn
nn
nसिरमौर विधानसभा क्षेत्र: यहां से राजमणि पटेल, गिरीश सिंह, त्रियुगी नारायण शुक्ल, पूर्णिमा तिवारी, प्रदीप सिंह पटना के साथ ही धनेंद्र पांडेय, पूर्व विधायक रामगरीब वनवासी द्वारा दावेदारी की बात कही जा रही है।
nn
nn
nत्योंथर विधानसभा क्षेत्र: यहां रमाशंकर सिंह पटेल, सिद्धार्थ तिवारी राज, अशोक मिश्र के साथ ही जिपं सदस्य गीता मांझी व अन्य हैं।
nमऊगंज विधानसभा क्षेत्र: नया जिला बनने जा रहे मऊगंज विधानसभा क्षेत्र से पांच दावेदारों के नाम हैं, इनमें पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना, पूर्व विधायक डॉ आइएमपी वर्मा, राजू सेंगर, विनोद मिश्रा, नरेंद्र तिवारी शामिल हैं।
nn
nn
nदेवतालाब विधानसभा क्षेत्र: विधानअध्यक्ष के क्षेत्र में भाजपा को चुनौती देने के लिए सीमा जयवीर सिंह सेंगर, पद्मेश गौतम, पूर्व विधायक विद्यावती पटेल, डॉ एसएस तिवारी ने दावेदारी की है।
nn
nn
nमनगवां विधानसभा सभा क्षेत्र: अजा के लिए सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र मनगवां से बबिता साकेत, त्रिवेणी मैत्रेय, प्रीति वर्मा व रामशरण कोरी द्वारा दावेदारी की जानकारी मिली है।
nn
nn
nगुढ़ विधानसभा क्षेत्र: यहां जिन दावेदारों के नाम सामने आए हैं उनमें कपिध्वज सिंह, राजेंद्र मिश्रा, बृजभूषण शुक्ला के साथ ही जितेंद्र मिश्रा व सिद्धार्थ तिवारी का नाम शामिल हैं। बता दें कि सिद्धार्थ तिवारी का तीन विधानसभा क्षेत्रों व त्रियुगी नारायण शुक्ल का दो विधानसभा क्षेत्रों के दावेदारों की सूची में नाम है। इन्हें कहां से उतारा जायेगा या नहीं, आगे आने वाला वक्त बताएगा।