सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा। कोठी कंपाउंड में वंदेभारत ट्रेन रीवा तक चलाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करने के लिए नागरिक मंच द्वारा लगाई गई एक होर्डिंग विवाद का विषय बन गई है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा ने इस पर कड़ा एतराज जताते हुए इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बताया है और चुनाव आयोग से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है। उन्होंने कहा कि जब चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है तो इस तरह की होर्डिंग का क्या औचित्य है जिसमें प्रधानमंत्री की तस्वीर के साथ-साथ रीवा विधानसभा के प्रत्याशी राजेन्द्र शुक्ल का भी नाम है। यह आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला है। इस पर कार्यवाही होनी चाहिए। कांग्रेस द्वारा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का यह दूसरा मामला सामने लाया गया है। इसके पहले एमआईसी सदस्य धनेन्द्र सिंह बघेल द्वारा सिंह सिविल लाइन क्षेत्र में बिना अनुमति एवं तकनीकी स्वीकृति के सड़क निर्माण का मामला उठाया गया था। यह सड़क चोरी छिपे रात में बनाई जा रही थी। इसकी भी शिकायत की गई है।