रीवा. दिल्ली और पंजाब सीएम के रीवा में होने वाले पहले कार्यक्रम पर पर रोक लगा दी गई। इस रोक ने एक बार फिर राजनैतिक गलियारे में बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। इस खबर के सामने आते ही तरह-तरह की चर्चाएं शहर सहित जिले भर में हो रही हैं। वहीं आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश इस बात को लेकर है। सत्ता व नगर निगम की शहर सरकार पर आरोप लगाए गए हैं। बता दें कि 20 अगस्त को देश की राजधानी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल व पंजाब के सीएम भगवंत मान का रीवा में कार्यक्रम आयोजित किया जाना था, जिसकी तैयारी आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी सहित कार्यकर्ता लंबे समय से कर रहे थे और इस कार्यक्रम को लेकर उनमे खासा उत्साह भी था। जिला अध्यक्ष इंजी.दीपक पटेल की मानें तो इसके लिए कार्यक्रम स्थल कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम तय किया गया व इसके लिए अनुबंधित एजेंसी से 50 हजार रुपए की रसीद भी 16 अगस्त को कटा ली गई। वहीं कार्यक्रम की अनुमति के लिए नगर निगम में आवेदन कर शर्तानुसार जन सवांद कार्यक्रम तय किया गया, यह कार्यक्रम पूर्णत: गैर राजनैतिक था, उसके बावजूद भाजपा और कांग्रेस के बड़े नेताओ के दबाव के चलते अनुमति को निरस्त कर दिया गया।
nn
nn
nसत्ता के कार्यक्रम नियम विरूद्ध
nआप जिला अध्यक्ष इंजी.दीपक पटेल ने कहा कि कुछ दिन पहले भाजपा के बड़े नेता का कार्यक्रम टीआरएस कॉलेज के एनसीसी ग्राउंड में हुआ था जबकि हाई कोर्ट के आदेश में साफ तौर पर उल्लेखित है कि कॉलेज के ग्राउंड में किसी प्रकार के राजनीतिक और सामाजिक कार्यक्रम नहीं हो सकते, लेकिन सत्ता के दबाव में नियम विरूद्ध तरीके से आयोजन कराए गए। जबकि दिल्ली व पंजाब सीएम के कार्यक्रम के लिए अनुमति नहीं दी गई। जिससे साफ है कि आम आदमी पार्टी से दोनों ही दल डरे हुए हैं।
nn
nकार्यक्रम की अनुमति नहीं मिलने के बाद आप के नेताओं ने बताया कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने जल्द ही रीवा में रोड शो करने की बात ही है। उन्होंने कहा है कि जनता के लिए यदि रोड में भी सभा करनी पड़ी तो करेंगे और जनता का आदेश ही सर्वोपरि होगा। उसे आगे कोई नहीं रोक पाएगा। मामले को लेकर आप लोकसभा प्रभारी अमित सिंह ,ग्रामीण जिला अध्यक्ष महर्षि सिंह, मीडिया प्रभारी वेदप्रकाश ने भी अपने बयान जारी किए हैं व कार्यक्रम की अनुमति नहीं मिलने को लेकर नाराजगी व्यक्त की है।
nn
nn
nकेजरीवाल की ही चर्चा
nबता दें कि दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल व पंजाब सीएम भगवंत मान पहली बार रीवा में कार्यक्रम करने जा रहे थे, जिसको लेकर लोगों में एक अलग उत्साह भी देखने को मिल रहा था, पहली बार लोग उन्हें देखने के लिए उत्सुक थे लेकिन कार्यक्रम कैंसिल होने से लोगों में निराशा भी दिखी। तरह-तरह की चर्चाएं होती रहीं कि कृष्णाराजकपूर ऑडिटोरियम में कई राजनैतिक कार्यक्रम हुए, बीच में भाजपा ने कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया था। लोगों का कहना है कि जहां एक तरफ भाजपा के सीएम के लिए स्कूल और कॉलेजों से तक भीड़ जुटाई जाती है लेकिन अन्य दलों के सीएम के कार्यक्रम की अनुमति भी नहीं दी गई, जो समझ के परे है। कार्यक्रम की अनुमति दी जानी चाहिए थी, किसी को भी किसी शहर में आने का अधिकार है।