सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा। आचार संहिता के प्रभावशील होने के बाद भी शहर में निर्माण कार्य चोरी-छिपे शुरु कराए जा रहे हैं। रात में सिविल लाइन वार्ड क्रमांक 7 में बिल्डिंग मटेरियल गिराकर कायाकल्प के तहत सड़क का निर्माण शुरु कर दिया गया। जैसे ही मामले की जानकारी नगर निगम के एमआईसी सदस्य धनेन्द्र सिंह बघेल सहित पार्षदों को हुई तो उनके द्वारा आपत्ति दर्ज करा दी गई है। इस संबंध में निगमायुक्त को पत्र लिखकर तत्काल काम को रोकने के लिए कहा गया है, इसकी शिकायत चुनाव आयोग से भी करने की बात कही गई है। मामला पूरा दिन शहर भ में चर्चा का विषय बना रहा, विपक्षी नेता इसे सत्ता का दबाव बता रहे, उनका कहना है कि भाजपाईयों के इशारे पर विधानसभा चुनाव के लिए यह कार्य कराए जा रहे हैं।
n—————
nपत्र में यह लिखा…
nएमआईसी सदस्य धनेन्द्र सिंह बघेल ने पत्र में लिखा है कि वार्ड क्रमांक 7 सिविल लाइन में कायाकल्प योजना के तहत पीसीसी सड़क का निर्माण किया जा रहा है। जो पूरी तरह से गलत है, इसका न ही भूमिपूजन हुआ और न ही विभाग ने ले-आऊट किया गया। 10 अक्टूृबर की रात में कार्य शुुरु हुआ और साइड मटेरियल गिराया गया। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि राजनैतिक दबाव में भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र शुक्ला व समदडिय़ा बिल्डर को लाभ पहुंचाने यह काम हो रहा है। आपके द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है, यदि कार्य को जल्द से जल्द बंद नहीं कराया गया तो चुनाव आयोग से निगमायुक्त सहित प्रत्याशी के खिलाफ शिकायत करनी पड़ेगी।
n——–
nमहापौर की बाते नजरअंदाज
nबता दें कि एमआईसी सदस्य धनेन्द्र सिंह ने पत्र में कहा है कि निगमायुक्त द्वारा महापौर की बातों को भी नजरअंदाज किया जा रहा है। यहां होने के वाले निर्माण के संबंध में पूर्व में महापौर द्वारा बात की गई लेकिन आप ने उसे नजर अंदाज कर दिया। एमआईसी सदस्य धनेन्द्र सिंह का कहना है कि उक्त निर्माण कार्य को जल्द से जल्द रोका जाना चाहिए।
n०००००००००००००