रीवा। प्रदेश में चुनाव आचार संहिता लगने के दूसरे दिन पंजाब के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता भगवंत सिंह मान संभाग दौरे पर आए। सीएम मान ने पहले सीधी जिले के चुरहट विधानसभा क्षेत्र में जनसभा के साथ ही रोड शो किया। रीवा जिले में विधानसभा क्षेत्र रीवा से आप प्रत्याशी दीपक पटेल के समर्थन में भगवंत मान ने कॉलेज चौराहा से शिल्पी प्लाजा तक रोड शो किया। इस अवसर पर सीएम मान ने भाजपा पर हमला बोला। सीएम मान ने कहा कि ये लोग जो दे रहे हैं, केवल चुनाव तक है। इसके बाद बंद कर देंगे। लेकिन आम आदमी पार्टी जो गारंटी दे रही है, उसे पूरा करती है।
nn
nn
nn
nn
दिल्ली में आम आदमी पार्टी के काम की गारंटी के कारण ही उसे लोगों ने दोबारा अवसर दिया है। पंजाब में हमारी 18 महीने की सरकार है, आप जाकर देखिए, मध्यप्रदेश की 18 साल की सरकार से बेहतर काम किए हैं। हमारी पार्टी जुमलेबाजी, नहीं काम की गारंटी देती है। रोड शो में आम आदमी पार्टी की प्रदेशाध्यक्ष रानी अग्रवाल, लोकसभा संयोजक अमित सिंह, ग्रामीण अध्यक्ष महर्षि सिंह, रीवा विधानसभा के प्रत्याशी इंजी. दीपक सिंह पटेल के साथ ही संगठन के सभी पदाधिकारी व काफी तादात में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
nn
nn
nn
रोड शो में पत्रकारों से चर्चा के दौरान पंजाब सीएम मान ने आप सांसद संजय सिंह के खिलाफ कार्रवाई को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार को जब जनता से खतरा होता है, तब वह उन लोगों के खिलाफ ईडी सीबीआई का प्रयोग करती है, जिनकी ओर जनता का झुकाव होता है। ये एक देश एक दोस्त के लिए काम करते हैं। हम जनता के लिए काम करते हैं। संजय सिंह अडानी मामले को लेकर सदन में घेरते थे इसलिए उनके खिलाफ ईडी का प्रयोग किया जा रहा है। लेकिन वह फुटपाथ के नेता हैं। जनता के लिए लडऩे वाले हैं। उन्होंने कहा कि संजय सिंह, मनीष सिसोदिया पर कोई मामला नहीं फिर भी उन्हें परेशान किया जा रहा है लेकिन इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। आम आदमी पार्टी ईमानदारी के साथ स्कूल, शिक्षा, स्वास्थ्य के लिए काम करती है। हम मप्र की जनता से भी परिवर्तन की अपील करने आए हैं और चुनाव तक आते ही रहेंगे।