रीवा। जैसे -जैस मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की तिथियां नजदीक आ रही हैं वैसे-वैसे राजनैतिक दलों की सक्रियता बढ़ती जा रही है। भाजपा, कांग्रेस, बसपा के बाद अब आम आदमी पार्टी की रीवा में धमक तेज हुई है। दिल्ली-पंजाब में सरकार बनाने के बाद उत्साहित आम आदमी पार्टी अब विंध्य के प्रवेश द्वार रीवा में अपनी पैठ जमाने में जुटी है। निकाय चुनाव में विंध्य के सिंगरौली नगरनिगम में महापौर का चुनाव जीत चुकी आम आदमी पार्टी अब विंध्य में विधानसभा सीटों में कब्जे की कोशिश में जुटी हुई है। रीवा में भी आप का विशेष फोकस है। रीवा में आम आदमी पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत बनाने के लिए पंजाब से नेताओं की एक टीम रीवा पहुंच चुकी है। रीवा जिले के चार विधान सभा क्षेत्रों के संगठन का दायित्व गुरपाल सिंह इंडियन प्लानिंग बोर्ड चेयरमैन कपूरथला को सौंपा गया है। जबकि 4 अन्य विधानसभा क्षेत्रों का दायित्व अशोक तलवार प्लानिंग बोर्ड चेयरमैन अमृतसर को सौंपा गया है।
nn
nn
nn
बुधवार को आम आदमी पार्टी के संगठन प्रभारी गुरपाल सिंह ने एपीएस रेस्ट हाउस में जागरण से चर्चा में कहा कि हमारा संगठन पूरे रीवा जिले में बूथ स्तर तक पहुंच चुका है। और हर बूथ में कार्यकर्ताओं की मजबूत टीम खड़ी की जा रही है। चर्चा के दौरान गुरुपाल सिंह ने कहा कि रीवा जिले के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में आम कार्यकर्ता को प्रत्याशी के रूप में उतारा जायेगा। इसके अतिरिक्त भाजपा कांग्रेस व अन्य दलों के ईमानदार छवि के नेताओं को आप में स्वागत किया जायेगा। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी जनता के हितों के लिए कटिबद्ध है इसलिए विधानसभा चुनाव में वह बंपर सीटें जीतेगी और सरकार में आप की भागीदारी होगी। भाजपा की सरकारों ने बेरोजगारी व महंगाई के सिवा और कुछ नहीं दिया है इसलिए जनता भाजपा व कांग्रेस दोनो दलों से ऊब चुकी है और आप की ओर आशा भरी निगाहों से देख रही है। प्रस्तुत है संगठन प्रभारी गुरुपाल सिंह से चर्चा के प्रमुख अंश-
nn
nn
nसवाल: रीवा में पार्टी की संगठनात्मक ताकत क्या है?
nजवाब: रीवा में आम आदमी पार्टी संगठनात्मक ढांचा काफी मजबूत है। शहर से लेकर गांव तक हमारी पार्टी का संगठन मजबूती साथ खड़ा है। लगभग 92 प्रतिशत पोलिंग बूथों में बूथ कमेटी गठित है। हमारा प्रयास है कि हर घर से आप का एक कार्यकर्ता हो।
nn
nसवाल: आगामी चुनाव में मुद्दे क्या होंगे?
nजवाब: शिक्षा, स्वास्थ्य व आम लोगों की बुनियादी समस्याएं ही मुख्य मुद्दे होंगे। दिल्ली व पंजाब की तर्ज पर शिक्षा व स्वास्थ्य की व्यवस्था की जायेगी। घरेलू उपयोग के 600 यूनिट व किसानों को फ्री में बिजली देंगे। मोहल्ला क्लीनिक खोले जायेंगे जहां मुफ्त दवा व उपचार किया जायेगा। एक ऐप बनाया जायेगा जिसमें मरीज की पूरी समरी होगी व देश में कहीं भी उपचार करा सकेंगे। अच्छी बिल्डिंग के साथ पठन-पाठन की व्यवस्था उच्च कोटि की होगी। भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन हमारा विशेष ध्येय है।
nn
nn
n सवाल: जिले की कितनी विधानसभा में कंडीडेट उतारेंगे
nजवाब: रीवा जिले की सभी विधानसभा सीटों में आप के प्रत्याशी उतारे जायेंगे। हम मजबूती के साथ चुनाव लड़ेंगे।
nn
nn
nn
nसवाल: आप को लोग क्यों वोट दें? अब तो आप नेताओं पर भी भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं।
nजवाब: आम आदमी पार्टी के विस्तार को देखते हुए भाजपा की कें द्र सरकार घबरायी हुई है। इसलिए जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर कथित शराब घोटाले का आरोप लगा रही है। मामला कोर्ट में पहुंचने पर पूरी तस्वीर साफ हो जायेगी। दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा।
n ००००००००००००००००००००००
nn