n
nn
आपको बता दें कि एक बेहद ही चौंका देने वाला मामला प्रकाश में आया है जिसे सुनकर हर कोई हैरान है और तरह-तरह की बातें कर रहा है। यह मामला उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले का है जहां नरेंद्र मोदी की पीएम आवास योजना के तहत दी जाने वाली राशि को लेकर चार महिलाएं अपने पतियों को छोड़कर प्रेमियों के संग भाग निकली है। इस बात का खुलासा तब हुआ जब राशि मिलने के बाद भी निर्माण ना शुरू होने पर नगरीय निकाय द्वारा नोटिस हितग्राहियों को भेजा गया।
n
n
n
n
n
n
n
n
n
nn
50,000 मिली थी पहली किस्त
nजानकारी के मुताबिक यूपी के बाराबंकी में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इन 4 महिलाओं को प्रथम किश्त के रूप में 50-50 हजार दिए गए थे। बताया गया कि जैसे ही ₹50000 किस्त महिलाओं के खाते में आए वह अपने पतियों को छोड़कर अपने प्रेमियों के साथ फरार हो गई यह मामला नगर पंचायत बंकी सिद्धौर रामनगर व बिलहरा का है यह महिलाएं यही की रहने वाली है।
n
n
n
n
n
n
nn
nn
nn
nn
कैसे हुआ खुलासा
nबता दें कि किस्त जारी होने के बाद जब निर्माण शुरू नहीं हुआ तो नगरी निकाय द्वारा नोटिस जारी किया गया तब महिलाओं के पतियों ने पहुंचकर उक्त आशय की जानकारी दी और निवेदन किया कि दूसरी किस्त ना जारी की जाए क्योंकि वह महिलाएं पहली किस्त लेकर अपने प्रेमियों के साथ फरार हो गई है जब मामला खुला तो अधिकारी भी हैरान हो गए और इस मामले को जानकर प्रशासनिक अधिकारियों में भी हड़कंप मचा हुआ है महिलाओं की तलाश में महिलाओं के प्रति माह प्रशासनिक अधिकारी भी जुटे हुए हैं क्योंकि मामला मंत्री आवास योजना से जुड़ी राशि का है तो अधिकारियों को इससे संबंधित राशि की वसूली हर हाल में सुख करनी होगी।