सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
अभय चौरसिया की रिपोर्ट ।n
nn
प्रधानमंत्री आवास योजना की मदद लेकर गरीब किसान कमलेश कुशवाहा प्रधानमंत्री आवास योजना की सहायता लेकर के मकान बनवा रहा था।
nn
nn
शुक्रवार को नीव की खुदाई के दौरान अचानक मजदूर को चांदी के सिक्के मेले यह खबर पूरे इलाके में फैल गई सुरक्षा की दृष्टि से पूरे लेकर पुलिस तैनात है।
nn
nn
दरअसल मामला यह है कि उत्तर प्रदेश के जालौन में एक किसान कमलेश कुशवाहा के मकान निर्माण के दौरान जो कि मकान निर्माण प्रधानमंत्री आवास योजना से दी गई राशि से हो रहा था।
nn
nn
उस मकान में नींव की खुदाई करते समय एक या दो नहीं बल्कि 250 से अधिक सिक्के बरामद हुए हैं।
nn
nn
सुरक्षा की दृष्टि से चारों और पुलिस तैनात है ।
nn
यह सिक्के लगभग 150 साल पुराने बताए जा रहे हैं।
nn
सिक्कों के अलावा चांदी के कड़े भी यहां से प्राप्त हुए हैं।
nn
nn
जिस जगह से खुदाई में चांदी के सिक्के निकले हैं जिगर पर पूरी तरह से सूचना मिलते ही जिला कोतवाली पुलिस ने बन रहे घर को अपने कब्जे में लिया।
nn
nn
फॉरेंसिक टीम के साथ पुरातत्व विभाग के ऑफिसर्स को इसकी जानकारी दी।
nn
nn
10 मार्च की देर रात तक प्रशासन की ओर से खुदाई कराई गई इस दौरान मौके से 250 चांदी के सिक्के और चार कड़े बरामद होने की खबर सामने आई है।
nn
nn
जानकारी के मुताबिक बरामद किए गए चांदी के सिक्के व अन्य चांदी के कड़े लगभग 1861 में इस्तेमाल किए जाते थे।
nn
nn
इस मामले में उरई के उप जिला अधिकारी राजेश सिंह ने बताया।
nn
nn
कि उन्हें खुदाई के दौरान सिक्के मिलने की सूचना मिली थी वह पुलिस की टीम के साथ मौके पर पहुंचकर वहां पर एक किसान का मकान बनाया था।
nn
nn
उसको अपने कब्जे में ले लिया।
nn
nn
SDM एसडीएम के अनुसार मकान बनने का काम रोक दिया गया है।
nn
nn
पुलिस और राजस्व टीम की ओर से वहां खुदाई कराई गई और खुदाई में अन्य वस्तुएं भी प्राप्त हुई इससे उस जगह पर पूरी तरह से पुलिस बल तैनात है।
nn
nn
nn
nn
nn
इस प्रकार की विशेष खबर करे जुड़े रहिए ✍️🗞️विंध्य वाणी न्यूज़📰✍️ के साथ,
nn
nn
nn