nसतना। सकिट हाउस चौक के पास 6 मार्च को शराब कंपनी के मुनीम संजय सिंह की गोली मारकर हत्या व 15 लाख की लूट की वारदात में गिरफ्तार तीन स्थानीय बदमाशों को बुधवार को पुलिस ने न्यायालय में पेश कर तीन दिन की रिमांड पर लिया है। 17 मार्च तक पूछताछ कर सिटी कोतवाली पुलिस आरोपियों से हथियार व वाहन जब्त करने का प्रयास करेगी।
nn
nn
एसपी आशुतोष गुप्ता ने मंगलवार को वारदात का खुलासा कर बताया था कि यूपी के जौनपुर के आधा दर्जन हार्डकोर अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया, जिसमें उनकी मदद सतना के पांच बदमाशों ने की थी। इनमें से तीन बदमाश मनीष सिंह बरगाही निवासी सोनवर्षाए गौरव सिंह बरगाही रैगांव व दीप नारायण सोहास को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैए बाकी 8 बदमाशों की तलाश जारी है। टीआइ कोतवाली आरपी त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस गिरफ्तार आरोपियों को उन जगहों पर लेकर गई जहां.जहां बदमाश रुके थे और वारदात के लिए संसाधन जुटाए थे। पुलिस ने बदमाशों के मकानों की तलाशी है। सभी के बैंक खातों की भी जांच की जा रही है।
nn
nn
nn
वहीं हत्या करने वाले एक लाख के ईनामी बदमाश आनंद का एनकाउंटर यूपी में एमपी पुलिस ने किया है। इस पर एक लाख का ईनाम था और उसकी तलाश एमपी पुलिस कर रही थी। इसी बीच जौनपुर में वहां की पुलिस के साथ संयुक्त आपरेशन में बदमाशों ने पुलिस के ऊपर ही फायरिंग कर दी। जबाव में चली पुलिस की गोलियों से शातिर अपराधी आनंद ढेर हो गया। अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
nn
nn
आतंक का पर्याय बन चुका सुभाष यादव गैंग का अपराधी आनंद गुरुवार की सुबह जौनपुर के थाना बक्शा अंतर्गत अलीगंज के पास मुठभेड़ में मारा गया। मुठभेड़ को जौनपुर और सतना (मध्य प्रदेश) पुलिस की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया।