सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुंडा के बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह जो किसी परिचय के मोहताज नहीं है।n
nn
राजशाही खानदान में पले बढ़े ,राजाओं जैसी जीवन शौली बचपन से ही रही ।
nn
nn
लेकिन जब से रघुराज प्रताप सिंह राजनीति में उतरे इन्होंने कभी हार का मुंह नहीं देखा।
nn
लगातार इन्हें जनप्रतिनिधि के रूप में चुना गया और उन्होंने निरंतर अपनी प्रजा की सेवा की।
nn
nn
उसी का परिणाम है कि आज तक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया को कभी हार का मुंह नहीं देखना पड़ा।
nn
nn
nn
लेकिन रघुराज प्रताप सिंह जी परिवार की बाजी हार गए।
nn
आखिरकार उनको अपनी पत्नी से तलाक लेने और राज कुल की परंपरा को बांधकर न रखने में असफलता प्राप्त हुई।
nn
nn
उनकी पत्नी ने तलाक की याचिका दाखिल की थी कोर्ट मे.!!
nn
nn
पहली बार ऐसा हो रहा है कि राज परिवार में तलाक जैसी समस्या सामने आई है।
nn
nn
यूं तो कुंडा के रघुराज प्रताप सिंह जी अपने क्षेत्र के बाहुबलियों में से एक हैं।
nn
nn
राजशाही ठाट वट वा राजनीतिक विधायक के रूप में कुर्सी मैं बैठने के बाद और इससे पहले भी रघुराज प्रताप सिंह की अपने क्षेत्र में अच्छी खासी पकड़ थी ।
nn
nn
क्षेत्र में इतना कहर कि यही पुलिस यही प्रशासन यही न्याय यही अदालत।
nn
nn
लेकिन फिर भी आखिर राजा भैया को अदालत तक जाना पड़ गया ।
nn
nn
कुछ दिनों पहले रघुराज प्रताप सिंह जी की धर्मपत्नी भानवी सिंह जी ने तलाक लेने के लिए कोर्ट में याचिका दाखिल कर दी।
nn
nn
जिस कारण से रघुराज प्रताप सिंह को कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ गए।
nn
nn
प्रतापगढ़ के बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया एवं उनकी पत्नी भानवी कुमारी सिंह के तलाक की याचिका की सुनवाई 23 अप्रैल को होगी ।
nn
nn
दरअसल तलाक के मामले की सुनवाई 10 अप्रैल को सुबह 10:00 बजे होनी थी ।
nn
लेकिन जज की अवकाश में रहने के कारण सुनवाई आगे बढ़ा दी गई है।
nn
nn
प्रतापगढ़ के बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया एवं उनकी पत्नी भानवी कुमारी सिंह के तलाक की याचिका की सुनवाई 23 अप्रैल को होगी ।
nn
nn
प्रतापगढ़ के बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया एवं भानवी कुमारी सिंह का विवाह 1995 मे हुआ था ।
nn
रघुराज प्रताप सिंह जी की धर्मपत्नी भानवी कुमारी सिंह बस्ती राजघराने की राजकुमारी थी।
nn
nn
विवाह के समय रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया की उम्र करीब 25 वर्ष की थी।
nn
जबकि भानवी कुमारी सिंह उम्र 20 वर्ष थी।
nn
nn
दोनों के 4 बच्चे हैं ,कुछ वर्षों से रिश्ते खराब चल रहे थे दोनों के बीच।
nn
nn
राजा भैया से अलग होकर भनवी सिंह दिल्ली स्थित अपने आवास पर रहने लगी थी।
nn
nn
रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी कुमारी सिंह के बीच कलह की बातें कई वर्षों से चल रही थी।
nn
nn
लेकिन यह मामला गंभीर तब हुआ जब भानवी सिंह ने राजा भैया के बेहद करीबी एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह पर धोखाधड़ी व जलसाजी सहित कई अन्य संगीन धाराओं के मुकदमों को दर्ज करा दिया।
nn
nn
रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया कुंडा के बाहुबली तो है ।विधायक भी है, और एक प्रशासनिक व्यवस्था में सहयोगी एक प्रशासक भी हैं।
nn
nn
अपने क्षेत्र के सभी छोटे बड़े फैसले यही करते हैं।
nn
यही नहीं यह कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं।
nn
वर्तमान में कुंडा के विधायक हैं।
nn
यह मानसिक क्रूरता और परित्याग के आधार पर तलाक की याचिका को दायर कराया था।
nn
nn
अवकाश होने के कारण इनकी सुनवाई अब आगे बढ़ा दी गई है
nn
nn
nn
प्रतापगढ़ के बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया एवं उनकी पत्नी भानवी कुमारी सिंह के तलाक की याचिका की सुनवाई 23 अप्रैल को होगी ।
nn
nn
तलाक के मामले की सुनवाई 10 अप्रैल को सुबह 10:00 बजे होनी थी ।
nn
लेकिन जज की अवकाश में रहने के कारण सुनवाई आगे बढ़ा दी गई है।
nn
nn
इसी प्रकार की विशेष खबर के लिए जुड़े रहिए ✍️विंध्य वाणी न्यूज़ 🗞️के साथ.!!!