सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
बारिश का मौसम शुरू होते ही बारिश ने देश प्रदेश में कहर मचा रखा है ।n
गांव शहर सभी जगह बारिश का तेज माहौल बना हुआ है ।तीव्र बारिश के चलते आवागमन भी अवरुद्ध हो रहा है।
nn
nn
nn
वही बात करें तो आसमान से बिजली गिरने जैसी घटनाएं घटित हो रही हैं जिससे कई लोगों की मौत हो रही है।
nn
nn
इन सभी घटनाओं को लेकर बिहार से खबर आ रही है कि बिहार में बिजली गिरने से 12 लोगों की मौत हो चुकी है।
nn
nn
पिछले साल लगभग बिजली गिरने के कारण मौत की आंकड़ा लगभग 400 लोगों के पार था।
nn
nn
लेकिन इस बार भी बिजली गिरने से होने वाली मौतों के आंकड़ों में इजाफा हुआ है।
nn
nn
बिहार राज्य में बिजली गिरने के कारण 12 लोगों की मौत हो चुकी है।
nn
nn
बिहार में मानसून की बारिश अपना कहर दिखा रही है।
nn
बरसात के साथ-साथ भीषण बिजली का गिरना लोगों के बीच डर का माहौल बनाता है।
nn
nn
गुरुवार को बिजली गिरने से करीबन 12 लोगों की मौत हो चुकी है ।
nn
nn
nn
nn
जमुना गया शिवहर मधेपुरा कटिहार आ और खगड़िया में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है ।
nn
वही नावादा मैं बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत हुई है ।
nn
nn
आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से 6 लोगों की मौत की जानकारी दी गई और पुष्टि की गई है।
nn
nn
इस भीषण बिजली के कहर से मरने वाले के परिवार वालों को 4 -4 लाखों रुपए का मुआवजा दिया जाएगा।
nn
nn
बिहार में पिछले वर्ष 400 से अधिक लोगों की मौत हुई थी।
nn
nn
बिहार सरकार ने बिजली गिरने तथा बारिश संबंधी पा धातु से बचने के लिए बचाव के लिए राहत दल दस्ता तैयार किया है।
nn
nn
बिहार में ऐसी घटनाओं को देखते हुए बिहार सरकार ने वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया है।
nn
इसी प्रकार की विशेष खबरों के लिए जुड़े रहिए विंध्य वाणी न्यूज़ के साथ.!!!