n
n
n
n
नई दिल्ली/रीवा। हरियाणा में पानीपत के मतलौडा एरिया में सोमवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार बाइक के अनियंत्रित होकर खंभे से टकराने की वजह से दो युवकों की मौत हो गई। दोनों युवक मप्र के रीवा जिले के रहने वाले थे। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम में दी। मौके पर पहुंची पुलिस व एंबुलेंस ने घायलो को पानीपत सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। हालांकि यहां चिकित्सको ने दोनो युवको को मृत घोषित कर दिया। युवकों के परिवार को सूचना दे दी गई। बताया गया कि वह मूल रूप से मध्यप्रदेश के रीवा जिले के दगवा गांव का रहने वाले दोनो युवक है। इनके परिचित रामनरेस ने बताया कि वह अपने भाई समीर उम्र 21 वर्ष और परिवार के साथ रविवार को ही रीवा से पानीपत के कवि गांव में आए थे। यहां वह एक हैचरी में काम करते हैं। उनके साथ गांव के कुछ और लोग भी आए हैं। सोमवार दोपहर को समीर घरेलू सामान लेने के लिए बाइक पर अपने दोस्त विकास उम्र 19 वर्ष के साथ दुकान जा रहा था। लोगों के अनुसार, बाइक की स्पीड अधिक थी। सड़क के मोड़ पर समीर नियंत्रण खो बैठा और बाइक सीधे एक खंभे से जा टकराई। सड़क से टकराने के कारण समीर और दीपक को गंभीर चोटें आईं और दोनों बेहोश हो गए। खून से लथपथ हालत में दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस आगे मामले की जांच कर रही है।
०००००००००००००००००