n
n
n
n
n रीवा। रीवा के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की एक युवती बीते 22 मार्च को अमृतसर के अटारी बार्डर में पाकिस्तान जाते हुए पकड़ी गई थी। उक्त युवती को रीवा ले जा चुका है, जहां पुलिस ने युवती के बयान लेने के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। जानकारी के मुताबिक युवती को दो वर्ष पूर्व पाकिस्तानी युवक फेसबुक पर मिला था। n
n
n
n
n
n
n
n
n
n
n
n
n
n
n
n
n
n
n
शादी का रखा प्रस्ताव
पुलिस के अनुसार सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के तरहटी मोहल्ला की रहने वाली युवती फिजा खान को उसके परिजनों को अमृतसर से वापस लाकर सुपुर्द कर दिया गया है। पूछताछ में युवती ने बताया है कि उसकी जान पहचान पाकिस्तान में रहने वाले दिलशाद नाम के युवक से दो वर्ष पूर्व हुई थी, उनके बीच फोन में बातचीत होने लगी और वह एक दूसरे को पसंद करने लगे। युवक ने शादी का प्रस्ताव दिया तो युवती ने परिजनों से बात की लेकिन वह इसके लिए नहीं माने जिसके बाद युवती गत 14 जून को घर से निकल गई और भोपाल पहुंची जहां उसने नया मोबाईल और सिम लिया, आधार कार्ड से तीन हजार रुपए निकाले। बता दें कि इसके बाद युवती दिल्ली चली गई और वहां से पाकिस्तान का वीजा एप्लाई किया, वीजा युवती ने अपने नानी का घर कराची बताते हुए एप्लाई किया था, 22 जून को युवती को कराची का 90 दिन का वीजा मिल गया और वह अमृतसर अटारी बार्डर पहुंच गई लेकिन रीवा एसपी के जारी लुक आऊट सर्कुलर से उसे बार्डर पर ही पकड़ लिया गया। युवती अपना मोबाईल घर पर छोड़ गई थी जिसमें आए फोन स उसके परिजनों को पाकिस्तान जाने की आशंका हुई और उन्होंने पुलिस को शिकायत की थी।
०००००००००००००