n
n
n
n
n
अमृतसर। प्रदेश में दुष्कर्म के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। कक ऐसे मामले सामने आए हैं जिसमे अपनो ने ही बेटियो की आबरू लूटी है। ऐसा ही एक मामला अमृतसर के मकबूलपुरा में सामने आया है, जहा नाबालिक के फूफा और उसके बेटे ने 2 साल लगातार अलग अलग समय मे मनमर्जी उसकी इज्जत लूटते रहे। बिना मा-बाप की बेटी शांत रही। लेकिन जब नही सह गया तो उसने पूरी जानकारी अपनी बुआ को दी। बुआ भी सुन हैरान रही और इज़के बाद वह नाबालिक को ले थाने पहुंची जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू की है। बताया गया कि आरोपी पहले ही फरार हो गए है। आरोपी उसे डराते-धमकाते भी रहे, ताकि वह इस घटना की जानकारी अपनी बुआ को न दे। थाना मकबूलपुरा के एसएचओ शमिंदर सिंह ने जानकारी दी कि कुछ साल पहले पीड़िता के पिता का देहांत हो गया था। उसके बाद से ही बच्ची अपने बुआ के घर रह रही थी, लेकिन फुफड़ अजनाला रोड गांव खैहराबाद निवासी रेशम व फुफेरे भाई सूरज सिंह की नजर नाबालिग पर पड़ गई। दोनों ने अलग-अलग समय पर बच्ची के साथ बलात्कार किया। बुआ को बात पता न लगे, इसके लिए दोनों ने बच्ची को धमकाना शुरू कर दिया। हालांकि दोनों आरोपियो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और जेल भरज दिया है।
n
n
n
n
n
n
n