सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
उड़ीसा ब्रेकिंग न्यूज़ — ट्रेन पलटने से हुआ हादसा 350 लोग से ज्यादा घायल और 50 लोगों की हुई मौत।।n
nn
बालासोर उड़ीसा में आज शाम कोरोमंडल एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकराकर पटरी से उतर जाने के कारण ट्रेन पलटी इससे बड़े हादसे में 50 लोगों की मौत हो चुकी है ।और 350 से भी ज्यादा लोग अभी घायल हैं।
nn
लगभग ट्रेन की 8 बोगियां पलट गई है।
nn
nn
nn
इंजन मालगाड़ी से टकराने के कारण यह गंभीर हादसा हुआ।
nn
nn
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रेन में फंसे लोगों को निकालकर उनकी सहायता की।
nn
nn
सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन और डॉक्टरों की टीम घटनास्थल पर पहुंची और घायलों का एवं मृतकों को ले जाया जा रहा है।
nn
nn
बालासोर के पास ही दूसरी ट्रेन भी हादसे का शिकार हो चुकी है ।
nn
यहां बेंगलुरु हावड़ा सुपरफास्ट की कुछ बोगियां पटरी से उतर गई ।
nn
nn
अभी तक इस हादसे से घायलों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल सकी है।
nn
nn
कोरोमंडल एक्सप्रेस के पलटने के कारण गंभीर रूप से घायल यात्रियों को बहानागा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
nn
nn
इस दुखद घटना पर उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने दुख व्यक्त करते हुए।
nn
कहा कि मैंने अभी रेल दुर्घटना की स्थिति की समीक्षा की है।
nn
कल सुबह घटनास्थल का दौरा भी करेंगे।
nn
nn
फांसी को लेकर प्रशासन की ओर से इमरजेंसी कंट्रोल रूम का एक नंबर भी जारी किया गया है।
nn
nn
साथ ही साथ इस रूट की कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है और जो ट्रेन आवश्यक थी ।
nn
उनका रूट बदल दिया गया है।
nn
nn
nn
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने उड़ीसा के बालासोर जिले में हुई ट्रेन दुर्घटना पर दुख जताया है।
nn
nn
उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विन वैष्णव से बात की और स्थिति का जायजा लेने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं।
nn
nn
nn
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य मंत्री प्रलिमा मल्लिका और स्पेशन रिलीफ कमिश्नर एसआरसी को तुरंत ही दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर वहां का जायजा लेने का निर्देश दिया।
nn
22 सदस्यों वाली टीम पहले ही घटनास्थल पर पहुंच चुकी थी।
nn
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी हादसे पर दुख जताया है।
nn
इस दुर्घटना का प्रमुख कारण दोनों रेलगाड़ियों की आमने सामने होने से बताया जा रहा है।
nn
nn
एक ही लाइन पर दोनों गाड़ियों के आ जाने की वजह से यह हादसा हुआ है।
nn
nn
रेलवे ट्रैक पर लगा सिग्नल खराब होने के चलते दोनों ट्रेनें एक ही पटरी पर आकर टकरा गई सूत्रों के मुताबिक ये ट्रेन दोपहर 3:15 पर शालीमार स्टेशन से निकली थी।
nn
nn
यह उड़ीसा के बालासोर में 40 किलोमीटर दूर बहानागा स्टेशन के पास शाम 7:20 मे मालगाड़ी से टकरा कर पटरी से उतर गई।
nn
nn
इस भीषण हादसे में 50 लोगों की मौत हुई है और लगभग 350 लोगों को गंभीर रूप से चोटें आई हैं और उनका अस्पताल में इलाज जारी है.!!!
nn
nn
nn
अपने देश प्रदेश और अपने क्षेत्र की खबर जानने के लिए हमारे साथ जुड़े.!!
nn
nn
📝🎙️विंध्य क्षेत्र की आवाज 🎙️ 🗞️विंध्य वाणी न्यूज़ ✍️📝