रीवा। भारत दर्शन पर्यटन योजना के तहत स्वदेश दर्शन ट्रेन 26 मार्च को रीवा से एक टे्रन चलेगी। यह टे्रन भारत के 7 ज्योर्तिलिंगों का भ्रमण तीर्थयात्रियों को करायेगी। यह टे्रन रीवा से चलकर जबलपुर, रानी कमलापति स्टेशन भोपाल होते हुए पश्चिम भारत का रूख करेगी, जहां से इस विशेष पर्यटन टे्रन में तीर्थ यात्री सवार होंगे। करीब 11 दिन की यात्रा में टे्रन यात्रियों को लेकर रीवा से निकलेगी। इस दौरान टे्रन यात्रियों को द्वारका, सोमनाथ, नासिक, शिर्डी, औरंगाबाद, परली, परभणी, पुणे एवं बड़ोदरा के दर्शनीय तीर्थस्थलों का भ्रमण करायेगी। टे्रन में सफर करने के इच्छुक यात्रियों हेतु आरक्षण सुविधा शीघ्र ही प्रारम्भ कर दी जायेगी। टे्रन के संचालन संबंधी सूचना पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा जारी कर दी गई है।
nn
nn
nn
nn
nn
nn
nबताया गया कि स्टेण्डर्ड श्रेणी क्लास में प्रत्येक व्यक्ति का किराया 21 हजार 400 रुपये निर्धारित किया गया है। इस स्वदेश टे्रन में तीर्थयात्रियों की सुविधाओं का विशेष ख्याल रखा जायेगा। यात्रियों को पूरे सफर के दौरान चाय, नाश्ता, दोपहर, रात का भोजन, ठहरने के लिए धर्मशाला, होटल, बस आदि का प्रबंध आईआरसीटीसी द्वारा किया जायेगा। गौरतलब है कि मार्च 2020 के बाद कोरोनाकाल के चलते सालभर भारत दर्शन टे्रन का संचालन नहीं हो सका। अभी विगत वर्ष 2022 में भी चार स्वदेश दर्शन ट्रेन के संचालन का कार्यक्रम जारी हुआ परंतु पर्याप्त यात्री न मिलने से टे्रन को आखिरी समय में निरस्त कर दिया गया। जैसे-तैसे गत वर्ष 28 मार्च को एक पर्यटन टे्रन की रवानगी रीवा स्टेशन से हुई थी। हालांकि अब आईआरसीटीसी ने सभी भारत दर्शन टे्रन का संचालन प्रारम्भ कर दिया है। इस लिहाज से अब निरंतर इस तरह की ट्रेन पर्यटन व तीर्थ स्थलों के लिए रवाना हो सकेंगी।
n००००००००००००