नई दिल्ली। साउथ के सुपर स्टार रजनीकांत अपनी बेटी और अपने दमाद के लिए हुए फैसले पर मयूश हैं, हालांकि अभी तक उनका कोई कमेंट खुलकर सामने नही आया है लेकिन ऐसी चर्चाएं हैं कि वह इस फैसले से काफी दुखी हैं। तो हम उनकी बेटी व उनके दामाद द्वारा उठाये गए इस कदम की आपको जानकारी देने जा रहे है। दरअसल सुपर स्टार रजनीकांत की सबसे बड़ी बेटी ऐश्वर्या रजनी कांत ने अपनी शादी के 18 साल बाद अपने पति साउथ एक्टर धनुष से अलग होने की बात कही है। n
यह ऑफिसियल जानकारी धनुष ने ट्विटर कर दी और ऐश्वर्या ने में इस संबंध में पोस्ट इंट्राग्राम में किया। बता दें कि ऐश्वर्या और धनुष की इस घोषणा के बाद उनके फैंस को बड़ा झटका लगा है। वह काफी दुखी हैं और तरह तरह के कमेंट आ रहे हैं। लोंग इस बात को लेके हैरान है कि इतनी प्यारी जोड़ी कहिर अलग कैसे हो गई, जो खुद दुनिया के लिए वैवाहिक जीवन के लिए एक मिसाल दी जाती थी। धनुष ने लिखा कि यह वह समय है जब वो दोनों खुद को बेहतर समझने के लिए समय देना चाहते हैं। उन्होंने लिखा कि वह दोनों ने ही यह फैसला लिया है कि वह अलग हो जाये। पिछले 18 साल उन लोंगो ने एक अच्छे दोस्त, आदर्श कपल सहित सुभचिंतक बने रहे। n
वही ऐश्वर्य ने लिखा कि किसी कैप्शन की जरूरत नही है बस समझने की जरूरत है और आपके प्यार की जरूरत है। बता दें कि कुछ दिन पूर्व ही नागा चैतन्य और सामंथा ने अपने अलग होने की घोषणा की थी, फैंस इस बात को अभी भूला भी नही पाए थे कि इन दोनों के अलगाव की खबर ने सबको को हैरान कर दिया है। बता दें कि वर्ष 2004 में 18 नवम्बर को इन दोनों की शादी हुई थी और अब 18 साल एक साथ रहने बाद इन दोनों ने अलग होने का निर्णय लिया है।