रीवा। जिले की बेटियां विभिन्न क्षेत्रों में जिले का नाम रोशन कर रही है, अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रीवा का नाम विश्व स्तर पर रोशन कर रही हैं। इसी क्रम में रीवा की बेटी ने मॉडलिंग के क्षेत्र में अपनी छाप छोड़ जिले का नाम रोशन किया है। कई राज्यो से भेजी गई सैकड़ो मॉडल की फ़ोटो में एक मात्र की रीवा की बेटी पूर्ति अग्निहोत्री की फ़ोटो का चयन किया गया। यह चयन अंतरराष्ट्रीय मेकअप आर्टिस्ट सायरस मैथ्यू द्वारा अपने मेकअप शो के लिए किया गया। जानकारी के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय मेकअप आर्टिस्ट सायरस मैथ्यू का मेकअप-शो रीवा में आयोजित किया जाना था, जिसके लिए मध्य प्रदेश सहित भारत के अन्य राज्यो से भी मॉडल की फ़ोटो भेजी गई थी। सभी सायरस मैथ्यू के मैकअप शो की मॉडल बनना चाह रही थी लेकिन इस रीवा की बेटी ने बाजी मार ली। इन सैकड़ो फ़ोटो के बीच आर्टिस्ट ने रीवा के वार्ड 16 पीके स्कूल के पीछे रहने वाली पूर्ति अग्निहोत्री का चयन किया। बता दें कि बुधवार को यह शो युकेएस पैलेस में आयोजित किया गया। जहाँ अंतरराष्ट्रीय मेकअप आर्टिस्ट ने चयन अनुसार रीवा की बेटी पूर्ति अग्निहोत्री के साथ अपने मेकअप की प्रस्तुति दी, इस कार्यक्रम में रीवा की सैकड़ो ब्यूटीशियन भी शामिल हुई और मेकअप के विषय मे जानकारी हाशिल की। कार्यक्रम में वॉक शो भी आयोजित किया गया और प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए गए। n जबलपुर का आमंत्रण:- बता दें कि अंतरराष्ट्रीय मेकअप आर्टिस्ट सायरस मैथ्यू ने पूर्ति अग्निहोत्री के कार्य से प्रभावित हो उन्हें जबलपुर में आयोजित होने वाले अपने कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया है। वह उनके साथ जबलपुर का शो भी करना चाहते हैं। बता दे कि सायरस मैथ्यू अंतरराष्ट्रीय मेकअप आर्टिस्ट है जो कि बड़ी बड़ी बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ का मेकअप करते हैं, कम उम्र में ही उन्होंने विश्व स्तर पर एक अलग पहचान इस दुनिया मे बनाई हैं। n
पहले भी हो चुका चयन:- बता दें कि पूर्ति अग्निहोत्री का अंतरराष्ट्रीय मेकअप शो के लिए पूर्व में भी चयन हो चुका है, इसके पहले भी अंतर्राष्ट्रीय मेकअप आर्टिस्ट जावेद हबीब ने पूर्ति के चयन अपने शो के लिए किया था। इसके अलावा इनका चयन कई इंटरनेशनल मैगज़ीन के कवर के लिए भी किया जा चुका है। पूर्ति को बचपन से ही मॉडलिंग व मेकअप आर्टिस्ट का शौख था, वह इससे जुड़ी शिक्षा भी प्राप्त कर चुकी हैं और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन करने प्रयास रत हैं। पूर्ति के पिता उमेश अग्निहोत्री कृषि मंडी बोर्ड में पदस्थ हैं और माता शीतल अग्निहोत्री मॉडल साइंस कॉलेज में पदस्थ हैं। छोटा भाई मृत्युंजय अग्निहोत्री वकालत की पढ़ाई कर रहें हैं। पूर्ति की इस उपलब्धि पर उनके परिवार जनों सहित सहपाठियों व मित्रों ने बधाई दी है। 000000000 n
n n