nn
रीवा बिलासपुर ट्रेन को लेकर एक नई अपडेट सामने आई है जो यात्रियों के लिए बहुत उपयोगी है हम आज तक इस ट्रेन से संबंधित हर अपडेट को सबसे पहले आप तक पहुंचाते हैं। आपको बता दें कि इस बार पश्चिम मध्य रेलवे ने रीवा बिलासपुर ट्रेन के लिए एक ठहराव और निर्धारित किया है। आपको बता दें कि रीवा-बिलासपुर ट्रेन का ठहराव करगी रोड स्टेशन पर भी होगा। अगले 6 माह प्रायोगिक तौर पर ट्रेन का यह ठहराव रहेगा। इस बाबत पश्चिम मध्य रेलवे ने सूचना जारी की है। जारी सूचना के मुताबिक करगी रोड स्टेशन पर टे्रन का ठहराव 5 फरवरी से लागू होगा। रीवा स्टेशन से चलकर सुबह 7.02 बजे दो मिनट के लिए टे्रन करगी रोड स्टेशन पर ठहरेगी। इसी तरह बिलासपुर से रवाना होने के बाद शाम 7.52 बजे टे्रन का ठहराव दो मिनट के लिए निर्धारित किया गया है।
nn
००००००००००००
nn
nn
nn
nn
nn
nn
nn
nn
nn
nn
एडी रीवा क्षेत्र के कॉलेज उच्च शिक्षा विभाग को मासिक ब्यौरा देने में पिछड़े
nरीवा। सरकारी महाविद्यालयों में विद्यार्थियों को रोजगारपरक पर्याप्त जानकारी अब तक नहीं दी गई। कॅरियर मार्गदर्शन योजना के तहत होने वाले मासिक कार्यक्रम पूरे सत्र में नियमित रुप से नहीं हुए। यही वजह हो सकती है कि अब संबंधित कॉलेज प्रबंधन उच्च शिक्षा विभाग को जानकारी देने में पिछड़ रहे। अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा क्षेत्रीय कार्यालय रीवा अंतर्गत आधा सैकड़ा सरकारी कॉलेजों ने इस बाबत विभाग को ब्यौरा नहीं दिया है। लिहाजा विभाग ने संबंधित कॉलेज प्राचार्यों को पत्र जारी कर होने वाले आयोजन की जानकारी देने के लिए कहा। इस पर भी उक्त ब्यौरा महाविद्यालयों ने अब तक विभाग को नहीं दिया।
nगौरतलब है कि विभाग के निर्देशानुसार सभी सरकारी कॉलेज में स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ का गठन है। इन प्रकोष्ठों के द्वारा मासिक कॅरियर मार्गदर्शन के कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। विद्यार्थियों को रोजगार संबंधी जानकारी देने के उद्देश्य से ऐसे कार्यक्रम आयोजित करना विभाग ने अनिवार्य किया है। जिसकी जानकारी सभी कॉलेज प्रबंधनों को प्रत्येक माह की 5 तारीख को देना होता है। इधर एडी रीवा क्षेत्र के कॉलेज प्रबंधनों ने विगत अगस्त, सितम्बर, अक्टूबर, नवम्बर, दिसम्बर माह का ब्यौरा नियत समय पर नहीं दिया। लिहाजा विभाग ऐसे कॉलेज प्रबंधनों पर अब आगामी समय में सख्ती बरतने के मूड में है।
n०००००००००००