सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
n
n
n
n
रायपुर। छत्तीशगढ़ के कोंडागांव में अजीबो गरीब मामला सामने आया है। जब शादी की रश्मो के बीच होने वाली दुल्हन ने एक बच्चे को जन्म दे दिया। इस चौकाने वाले मामले की जानकारी होते ही लोंग तरह तरह की बाते करने लगे। हो भी क्यों न मामला ही ऐसा था, हल्दी के रश्म के दिन दुल्हन ने बच्चे को जन्म दे दिया। तो आइए हम आपको इस मामले की विस्तृत जानकारी देते हैं कि आखिर किन परिस्थितियों में इस प्रकार का मामला सामने आया और असल मे हुआ क्या था?
n
n
n
n
n
n क्या है मामला…n
n
n संचार सूत्रों के मुताबिक जानकारी के मुताबिक छत्तीशगढ़ के कोंडागांव के बड़ेराजपुर क्षेत्र में आदिवासी समाज के लोंग रहते हैं। यहां रहने वाली शिवबत्ती की शादी उड़ीसा के चंदन नेताम से गत 31 जनवरी को होना तय हुआ था। शादी से पहले होने वे हल्दी के रश्म के दिन शिवबत्ती के पेट मे काफी दर्द हुआ और कुछ देर बाद जानकारी दी गई कि शिवबत्ती ने बच्चे को जन्म दिया है। अब आप को जरूर यह लग रहा होगा कि बच्चे को जन्म देने के बाद शादी तो कैंसिल हो गई होगी। तो ऐसा नही है।n
n
n
n
n
n
n और धूमधाम से हुई शादीn
n
n बता दे कि युवती के बच्चे को जन्म देने की जानकारी लड़के पक्ष को हुई तो वो और उतसाहित हो गए और बड़े धूमधाम से बच्चे व शादी का कार्यक्रम साथ मे किया गया।बताया गया कि गांव में पैठू प्रथा का प्रचलन है जिसके अनुसार शादी के पहले करीब एक साल से लड़का लड़की लिव इन रिलेशन में रहने लगते हैं। बताया गया कि शिवबत्ती एक वर्ष पूर्व अपने पसंद के लड़के के घर पैठू गई थी।n