भोपाल। हम हैं खतरों के खिलाड़ी। ऐसे स्टंटबाज, जो चलती कार की छत पर खड़े होकर सिगरेट पीते हुए डांस कर रहे हैं। कोई बाइक पर स्टंट कर रहा है, तो कोई तेज रफ्तार बाइक को लहराते हुए दौड़ा रहा है। ऐसे स्टंटबाजों के खिलाफ भोपाल पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर पा रही है। हर बार वीडियो वायरल होता है, पुलिस कहती है कि वीडियो में जो युवक दिख रहा है, उसका पता लगाया जाएगा, लेकिन ये स्टंटबाज पुलिस को मिलते नहीं हैं। पुलिस की ढीली कार्रवाई का नतीजा है कि ये स्टंट नहीं रुक रहे हैं। अब फिर एक वीडियो पब्लिक डोमेन में आया है। जिसमें एक युवक अपनी जान की परवाह किए बिना कार में बजते म्यूजिक पर कार की छत के ऊपर खड़े होकर दोनों हाथों को लहराते हुए डांस करता दिखाई दे रहा है। युवक सिगरेट भी पी रहा है।
nn
nn
nरात का बताया जा रहा है स्टंट वाला वीडियो
nयहां बताएं कि वीडियो रात का है, जो एक राहगीर ने बनाया है। स्टंटबाजी की लोकेशन सिंगार चोली एयरपोर्ट रोड के ब्रिज की बताई जा रही है। इस कार में उसके कुछ साथी बैठे दिखाई दे रहे हैं। कार का नंबर भी नजर नहीं आ रहा है। यहां बताएं, इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि युवक न सिर्फ खुलेआम ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ा रहा है, बल्कि अपनी जान से भी खिलवाड़ कर रहा है। ऐसे में अगर कोई हादसा हो जाए तो बाजू में जा रहीं कार भी उसकी चपेट में आ सकती हैं। लोगों का कहना है कि राजधानी की पुलिस को इस ओर कार्रवाई करनी चाहिए।
nn
n
nचलती कार पर स्टंटबाजी का वीडियो वायरल हुआ है, उसकी जांच करा रहे हैं। पता कर रहे हैं कि यह कहां किसने ऐसा स्टंट किया। उसके बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
nपदमविलोचन शुक्ला, डीसीपी ट्रैफिक भोपाल