उज्जैन। उज्जैन से गायब एक चार साल की मासूम को ढूंढने के लिए एसपी सहित पूरा अमला लगा था, लेकिन बच्ची का शव नाले में बोरे में भरा मिला। पुलिस ने हत्या के एंगल से मामले में जांच शुरू कर दी है। मामला उज्जैन के कमल कालोनी का है। यहां एक 4 वर्षीय बच्ची घर के बाहर खेलते हुए लापता हो गई। बच्ची के लापता होने के बाद एसपी सचिन शर्मा ने मामले की छानबीन शुरू की थी। पुलिस के मुताबिक थाना चिमनगंज अंतर्गत कमल कालोनी में रहने वाले रामसिंह राणा की बेटी राजनंदिनी उर्फ नन्नू घर के बाहर अपनी बड़ी बहन स्वाति के साथ खेल रही थी।
nn
nn
nn
nn
इस दौरान बच्ची की मां घर में ही काम में व्यस्त थी। दोपहर तीन बजे के आसपास उसे बाहर खेलते हुए देखा गया। जब घर वालों ने बच्ची को ढूंढने का प्रयास किया तो आसपास कहीं भी बच्ची नजर नहीं आई। लगभग एक घंटे तक अपने स्तर पर ढूंढने के बाद परिजनों ने पुलिस को बच्ची के लापता होने की सूचना दी। इसे लेकर एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें बच्ची घर के बाहर खेल रही है। एसपी सचिन शर्मा ने बताया कि इस क्षेत्र में अतिरिक्त बल भी लगाया और सोशल मीडिया के माध्यम से भी बच्ची का फोटो वायरल किए, लेकिन बच्ची का शव मिलने से पुलिस के प्रयास कामयाब नहीं हो सके। पुलिस अब पूरे मामले में हत्यारे की सरगर्मी से तलाश में लगी है और जल्द ही आरोपी को पकडऩे का दावा कर रही है।
nn
nn
nn
nझाड़-फूंक के बहाने नाबालिग से दुष्कर्म
n सागर। जिले के रहली इलाके में रहने वाली नाबालिग के हाथ पैर दर्द करते थे, जिससे परिवार के लोग परेशान रहते थे। उन्हें जानकारी मिली कि दमोह जिले के तहत आने वाले बांसा गांव में देवेंद्र पटेल नाम का व्यक्ति झाड़-फूंक करता है, जिससे हाथ पैर, आंख दर्द गायब हो जाता है। परिवार के लोग नाबालिग को लेकर उसके पास पहुंचे। झाड़-फूंक के नाम पर परिवार के लोगों को उसने घर के बाहर कर दिया। इसके बाद उसके साथ गंदा काम किया। नाबालिग ने आपबीती परिजनों को सुनाई तो वे थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। रहली थाना प्रभारी रोहित मिश्रा ने बताया आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।