सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
आज मध्य प्रदेश बोर्ड के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आ चुका है।n
nn
रिजल्ट में जिन्होंने अच्छे अंक प्राप्त किए उनके परिवार में खुशी के माहौल है ।
nn
nn
लेकिन हम सबके बीच एक ऐसी खबर आ रही है। जिसमें
nn
उज्जैन से दसवीं में पूरक आने पर छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
nn
nn
उज्जैन अंतर्गत घटि्या थाना क्षेत्र के ग्राम उज्जैनिया निवासी दसवीं कक्षा के एक छात्र ने पूरक आने के कारण डिप्रेशन में आकर फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया.!!
nn
nn
पूरा परिवार मंदिर की कलश यात्रा में शामिल होने के लिए गया हुआ था।
nn
तभी गुरूवार की दोपहर 10वीं का रिजल्ट आते ही युवक को पता चला कि वह पूरा हो चुका है।
nn
तो उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
nn
nn
युवक के परिवार वाले जब घर आए तो युवक को फांसी के फंदे से लटका पाया।
nn
nn
इसके बाद परिवारजनों ने उसे फांसी के फंदे से उतारकर उज्जैन में स्थित निजी अस्पताल में ले गए ।
nn
nn
जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
nn
nn
शिवराज सिंह नाम के युवक ने जिसकी उम्र महज 15 वर्ष थी।
nn
इसके पिता का नाम नरेंद्र सिंह है.!
nn
यह ग्राम उज्जैनिया घटि्टया थाना क्षेत्र का निवासी था।
nn
दसवीं कक्षा की परीक्षा किसने दी थी।
nn
गुरुवार को दसवीं कक्षा का परिणाम घोषित किया गया था।
nn
जिसमें शिवराज सिंह सामाजिक विज्ञान मे पूरक हो गया ।जिससे डिप्रेशन में आकर कर शिवराज ने घर में रस्सी का फंदा लगाकर फांसी से लटक गया।
nn
nn
घर का दरवाजा तोड़कर देखा तो फांसी के फंदे से युवक लटक रहा था ।
nn
nn
शिवराज की मां हेमलता गांव में राधा कृष्ण मंदिर की कलश यात्रा में शामिल होकर अपने घर पहुंची थी।
nn
nn
काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद भी जब शिवराज ने दरवाजा नहीं खोला तो आसपास के लोगों ने खिड़की से झांक कर देखा तो शिवराज को फांसी के फंदे से लटका पाया गया।
nn
nn
दरवाजा तोड़कर उसे निजी अस्पताल उज्जैन में भर्ती कराया गया।
nn
जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
nn
nn
शिवराज के पिता दिव्यांग हैं।
nn
तथा वेल्डिंग की दुकान संचालित करते हैं।
nn
वही उसका छोटा भाई अभी पढ़ाई कर रहा है।
nn
nn
मध्य प्रदेश रिजल्ट 2023 10वीं और 12वीं कक्षाओं के आने के बाद एक ओर जहां प्रदेश में खुशियों का माहौल छाया हुआ है वहीं कहीं मौतें भी हुई है।
nn
nn
रिजल्ट की खुशियों के बीच कई परिवारों के घर मातम भी छाया है।
nn
nn
जिन छात्रों ने सफलता प्राप्त की है, उनको खुशी है।
nn
लेकिन जो छात्र सफल हुए हैं, वह ऐसा गलत कदम ना उठाएं।
nn
nn
रुक जाना नहीं जैसी योजनाओं के अंतर्गत वह फॉर्म डाल कर के पास हो सकते हैं।
nn
nn
अंक और परीक्षा हमारे कला और कौशल का आकलन नहीं कर सकती है ।
nn
nn
हमें भविष्य में और भी अच्छे अवसर मिल सकते हैं ।इसलिए सभी विद्यार्थियों से निवेदन है, कि कृपया ऐसे कदम ना उठाएं .!!!
nn
nn
इसी प्रकार की विशेष खबरों के लिए जुड़े रहिए.!!
nn
📝🗞️✍️ विंध्य वाणी उसके साथ📝✍️🗞️