रीवा। जयंत क्रिएशंस रीवा के बैनर तले बनी वेब सीरीज जुबेदा रिटर्न टू होम फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज किया गया। इसकी कहानी यह बताती है कि भारत में रहने वाला चाहे हिंदू हो या मुसलमान। सबसे पहले वह एक हिंदुस्तानी है कभी-कभी हालात और गलतफहमी का शिकार होकर इंसान अपने कर्तव्य और मकसद से भटक सकता है। लेकिन जैसे ही उसे इसका एहसास होता है वह अपना सब कुछ अपने देश के लिए कुर्बान करने को तैयार हो जाता है। यह वेब सीरिज इसी थीम पर तैयार की गई है। इस अवसर पर अजय पांडे, उदय सिंह, जयंत, पूजा चौधरी, मोहित सिंह सिसोदिया, दीपक तिवारी, सुमित मिश्रा, सूरज चौधरी, आयुष चतुर्वेदी, निखिल सिंह, श्रेया सिंह, माही सिंह बघेल, विजेंद्र मेवाड़ी, अमर गोस्वामी सिकंदरआदि उपस्थित रहे।
nn
nn
nn
रीवा। अधिवक्ता संघ जिला रीवा ने विगत 11 जुलाई को सम्पन्न हुई आम सभा में सर्वसम्मति से पास 4 सूत्रीय ज्ञापन बुधवार को पुलिस अधीक्षक रीवा को अधिवक्ता संघ जिला रीवा के अध्यक्ष राजेन्द्र पाण्डेय के नेतृत्व में सौंप कर 17 जुलाई तक मांग पूरी किये जाने की मांग की गई है। मांग पूरी होने पर सम्पूर्ण अधिवक्ता न्यायालयीन कार्यों से विरत होकर आन्दोलन में उतर जायेंगे। ज्ञापन में कहा गया है कि रीवा की पुलिस इतनी बेलगाम व अवैध कृत्यों में इस स्तर तक लिप्त हो चुकी है कि खुद प्रकरण में एक बार खात्मा लिख देती है और 7 साल बाद उसी प्रकरण में चालान प्रस्तुत करने का कथन करती है। पुलिस की अर्कणमयता के चलते समाज का प्रबुद्ध वर्ग भयाक्रांत है व अवैध कृत्यों के चलते स्वतंत्र रूप से अपने विधिक कार्य नहीं कर पा रहे हैं। सिटी कोतवाली रीवा की पुलिस बिना कारण व बिना अपराध के ग्राम गड़रिया निवासी अधिवक्ता देवेन्द्र शुक्ल के घर में आधी रात दरवाजा तोड़कर घुस जाती है। समस्त परिवार से अभद्रता करती है।
nn
nn
nn
nn
nn
nn
सारे घर की तलाशी लेती हैं, किन्तु शिकायत करने पर हप्तों बीत जाने पर इन दोषी पुलिस कर्मियों के विरूद्ध कोई कार्यवाही नहीं की जाती। इसी तरह अधिवक्ता मन्जूर अहमद के घर में आधी रात को उनके पड़ोसी घुसकर मारपीट करते है लेकिन थाना सिटी कोतवाली की पुलिस कोई अपराध कायम करने को तैयार नहीं है। जब अधिवक्ताओं के साथ पुलिस की यह कार्य प्रणाली है तो अन्दाजा लगाया जा सकता है कि रीवा शहर में पुलिस अवैध वसूली के अलावा कोई विधिक कार्यवाही करने को तैयार नहीं है। ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से अधिवक्ता संघ अध्यक्ष राजेन्द्र पाण्डेय, उपाध्यक्ष अशोक शुक्ला, सचिव रघुवंश प्रताप सिंह, सहसचिव देवेश वर्मा, कोषध्यक्ष दिनेश सेन, ग्रंथपाल राममणि मिश्रा, कार्यकारिणी सदस्य मनोज सिंह सेंगर, अधिवक्ता सूर्यनाथ पाण्डेय, विन्ध्यवासनी, देवेन्द्र शुक्ला, प्रमोद पाण्डेय, रावेन्द्र सिंह पटेल, मनोज द्विवेदी खार, मदनमोहन, अमित सिंह, विजय कुमार गौतम, विनोद पाण्डेय, रियाजुद्दीन, अमृतलाल, ताकेश्वर सिंह, अनिकेश अग्निहोत्री, मृत्युन्जय मिश्रा, सिद्वश्वर सिंह, नूरूल खान, दिनेश पाण्डेय, प्रमोद पाठक, श्रीकान्त तिवारी, डीएस ओझा सहित सैकडों अधिवक्ता उपस्थित रहे।
nn