रीवा। केंद्र सरकार द्वारा 2000 के नोट प्रचलन से बाहर कर दिये जाने के बाद बैंकों के माध्यम से नोट बदलने के लिए 30 सितंबर तक का समय दिया गया था। नोट बदलने के लिए प्रदान की गई समयावधि शनिवार को समाप्त हो रही है। 30 सितंबर के बाद दो हजार के नोट रद्दी कागज के समान हो जाएंगे। इनकी कोई कीमत नहीं रह जाएगी। आरबीआई द्वारा नोट बदलने के लिए जारी की गई गाइड लाइन के मुताबिक जिले के सभी बैंकों द्वारा लगातार नोट बदलने के लिए काउंटर खोले गये थे। 30 सितंबर की शाम तक 2000 के नोट बदले जाएंगे। इसके पश्चात जिले भर के सभी बैकों में जमा कराये गये 2000 के नोटों का आंकड़ा जुटाया जाएगा। इस संबंध मेें प्रारंभिक तौर पर जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक अभी तक लगभग दो सौ करोड़ तक के नोट बदले गये हैं। नोट बदलने की वास्तविक जानकारी 30 सितम्बर के बाद ही मिल पाएगी।
nn