भोपाल। मप्र कैडर के 1986 बैच के आईपीएस अफसर और स्पेशल डीजी पुरुषोत्तम शर्मा ने राज्य सरकार से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) मांगा है। उन्होंने कहा, हमने कई बार मुख्य सचिव से मिलने का समय मांगा, लेकिन मुझे समय तक नहीं दिया गया है। शर्मा ने कहा, भीख मांग लूंगा, पेट भर लूंगा, लेकिन बिना काम का वेतन नहीं लूंगा। उन्होंने कहा, वीआरएस मिलने के बाद ऋषिकेश जाकर भजन करूंगा। शर्मा प्रदेश के सबसे सीनियर आईपीएस अफसर हैं। उन्हें 2025 में सेवानिवृत्त होना है।
nn
nn
nn
साल 2021 में शर्मा के खिलाफ पत्नी ने मारपीट और घरेलू हिंसा का मुकदमा दर्ज कराया था। इसको लेकर एक वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ था। एफआईआर दर्ज होने के बाद सरकार ने शर्मा को निलंबित कर दिया था। उसके बाद सरकार की ओर से उनके निलंबन की अवधि को लगातार बढ़ाया जा रहा था, लेकिन बहाल नहीं किया गया। इस मामले को लेकर शर्मा ने हाईकोर्ट और फिर सुप्रीमकोर्ट में याचिका दायर की थी। अदालत के आदेश पर उन्हें बहाल तो कर दिया गया, लेकिन कोई कार्य आवंटित नहीं किया गया। उसके बाद से शर्मा लगातार मुख्य सचिव से मिलने का समय मांग रहे हैं।
n