भोपाल। हमीदिया अस्पताल देश का पहला सरकारी अस्पताल बनने जा रहा है, जहां रोबोटिक सर्जरी से मरीजों की तकलीफ दूर की जाएगी। बहुत जल्द यहां रोबोट मशीन की स्थापना हो सकती है। इस बारे में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने बताया कि हमीदिया अस्पताल के हड्डी रोग विभाग में घुटना एवं कूल्हे के प्रत्यारोपण के लिए रोबोट की स्थापना जल्द होगी। उन्होंने बताया कि गांधी मेडिकल कॉलेज देश का पहला शासकीय मेडिकल कॉलेज होगा जिसमें हड्डी के ऑपरेशन के लिए रोबोट की स्थापना की जाएगी। मंत्री सारंग ने बुधवार को मंत्रालय स्थित अपने कक्ष में गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल के निर्माण कार्य की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में आयुक्त चिकित्सा शिक्षा गोपाल डांड़, अपर आयुक्त चिकित्सा शिक्षा डॉ. पंकज जैन सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
n
nn
nn