रीवा। रीवा खेल जगत को एक और बड़ी उपलब्धि मिली हैं। यहां के बास्केटबाल कोच को भारत की टीम के लिए कोच नियुक्त किया गया है। ऐसा पहली बार हुआ है जब रीवा से बास्केटबाल खेल में इतनी बड़ी उपलब्धि जिले को हासिल हुई है। जानकारी के मुताबिक अंडर-16 अंतर राष्ट्रीय बास्केटबाल प्रतियोगिता का आयोजन 28 से 31 सितंबर तक श्रीलंका में किया जाना है। जिसमें शामिल होने वाली भारत देश की अंडर-16 बास्केटबाल टीम के कोच के रूप में रीवा के कोच सूबेदार असदउल्ला खान को नियुक्त किया गया है। जो प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए रवाना हो चुके हैं। रीवा को मिली इस उपलब्धिसे खेल जगत में हर्ष की लहर है। बता दें कि बास्केटबाल खेल को लेकर उपलब्ध कम संसाधनों के बीच इस प्रकार की उपलब्धि रीवा जिले के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
n——–
nn
nn
nसेना में दे चुके हैं सेवा
nबता दें कि असदउल्ला खान ने बास्केटबाल खेल की शुरुआत रीवा से ही की थी। कई राष्ट्रीय स्तर की प्रतियेागिताओं में जिले का मान बढ़ाने के बाद उनके द्वारा भारतीय सेना के लिए भी खेला और भारतीय सेना में प्रशिक्षक भी रहे। असद उल्ला खान के पिता सेवानिवृत्त प्राध्यापक अमीरउल्ला खान भी एक ख्यातिप्राप्त फुटबाल के खिलाड़ी रहे हैं। पिता-पुत्र दोनो ने ही एनआईएस पटियाला में प्रशिक्षण प्राप्त किया है।
n———-
nखेल प्रेमियों ने दी शुभकामनाएं
nभारत टीम के कोच के रूप में नियुक्त किए जाने पर रीवा खेल प्रेमियों ने असद को मिली इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं दी है। माता अजीजा अमीरउल्ला खान, बहन हिना सहित बास्केटबाल संघ के चेयरमैन विधायक नागेन्द्र सिंह, मुख्य संरक्षक राजीव खन्ना, अध्यक्ष नीरा सिंह,सचिव पुष्पराज सिंह,उपाध्यक्ष प्रदीप पांडेय, कोषाध्यक्ष साजिद खान, सहसचिव विक्रम परमार, आनंद सिंह, अमित ताम्रकार, राघवेन्द्र द्विवेदी सहित अन्य ने शुभकामनाएं दी हैं।
nn