राजगढ़। यातायात पुलिस वाहन और ट्रैक्टर-ट्रॉली में भिड़ंत हो गई। हादसा रविवार को एनएच 52 पर स्थित पिपलबे आश्रम के पास हुआ। हादसे में टक्कर से ट्रैक्टर सड़क पर पलट गया। चार पुलिसकर्मी सहित ट्रैक्टर चालक घायल हंै, जिन्हें ब्यावरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं ट्रैक्टर चालक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस वाहन में सवार 4 पुलिसकर्मी एएसआई पंचमलाल, प्रधान आरक्षक रामसिंह, आरक्षक सत्येंद्र, आरक्षक जगदीश बैठे हुए थे, जो यातायात व्यवस्था के लिए राजगढ़ से ब्यावरा जा रहे थे, तभी राजगढ़ से ब्यावरा जाने वाले एनएच 52 पर स्थित पिपलबे आश्रम के पास ट्रैक्टर की टक्कर हो गई। सभी को सिर, हाथ-पैर में चोट आई है।
nn
nn
nn
nn
जबलपुर। दमोह से जबलपुर आ रही बस ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। इसके बाद बस जाकर नाले में घुस गई। हादसे में बाइक सवार दो युवक सहित बस चालक और एक सवारी घायल हुई, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। दरअसल घटना रविवार शाम माढ़ोताल थाना क्षेत्र अंतर्गत कटंगी बायपास की है। यहां मां रेवा कृपा ट्रेवल्स की बस में सवार करीब 15 यात्री दमोह से जबलपुर की ओर आ रहे थे। इसी दौरान नशे में धुत बाइक दो युवक बीच सड़क में आ गए। जिसे बचाने के चलते बस ने बाइक सवार को टक्कर मारी और नाले में घुस गई। घटना के बाद बस में बैठे यात्री घबरा गए जिन्हें बस से नीचे उतारा गया। इस दौरान सड़क के दोनों ओर जाम लग गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने 4 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। मां रेवा ट्रेवल्स के मालिक डीके मिश्रा के मुताबिक उनका भाई बस से जबलपुर की ओर आ रहा था। इस दौरान बीच सड़क में नशे की हालत में धुत बाइक सवार सामने आ गए, जिन्हें बचाने के चलते पहले बस बाइक सवार से टकराई फिर नाले में घुस गई।
nn
nn
nn
nn
nn
nn
उज्जैन। आंधी-तूफान और मौसम से जुड़ी अन्य प्राकृद तिक आपदाओं की सूचना देने के लिए महाकाल क्षेत्र में ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन (एडब्ल्यूएस) लगाया जाना है, लेकिन डेढ़ साल में अब तक ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन के लिए जगह का आवंटन तक नहीं हो सका है, जबकि मौसम विभाग डेढ़ साल पहले ही दो साइट का चयन कर चुका है और वेदर स्टेशन लगाने के लिए जगह आवंटित करने को लेकर तीन बार रिमाइंडर भी भेज चुका है। इसके बावजूद जिला प्रशासन ने इस विषय गंभीरता नहीं दिखाई है। हाल ही में महाकाल लोक में आंधी चलने की वजह से हुई घटना के बाद अब मौसम विभाग ने जिला प्रशासन को दोबारा रिमाइंडर भेजा है। मौसम विभाग के भोपाल केंद्र से अफसर उज्जैन आकर इस मुद्दे पर जिला प्रशासन से चर्चा करेंगे।