रीवा। ईद मिलादुन्नबी के जुलूस के दौरान सिरमौर चौराहे में बाल भारती स्कूल के पास उस समय व्यवधान उत्पन्न हो गया जब डीजे में बज रहे द्विअर्थी गाने के विवादित बोल पुलिस के कानों में पड़े तो पुलिस ने तत्काल डीजे को जब्त कर लिया। जूलूस में मौजद कुछ लोगों ने पुलिस कार्रवाई का विरोध करने की कोशिश की। लेकिन पुलिस अपनी कार्रवाई पर अडिग रही। इसके पश्चात पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह की मौजूदगी में पुलिस कंट्रोल रूम में मुस्लिम समुदाय के काजी सहित कई संभ्रांत नागरिकों को समझाइश दी गई। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पुलिस को बताया कि गाना द्विअर्थी जरूर है लेकिन उसका किसी दूसरे धर्म से कोई संबंध नहीं है। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग कंट्रोल रूम के पास एकत्र हो गये। पुलिस बल भी किसी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह एलर्ट हो गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर ने बताया कि समझाइश के बाद जुलूस के दौरान विवादित बोल वाले गाने नहीं बजाने पर सहमति बन गई है। अब कोई मामला नहीं है। पुलिस कंट्रोल में यह घटनाक्रम तकरीबन एक घंटे तक चला।
nn