nजिला पंचायत सीईओ ने समीक्षा बैठक में लापरवाही पाए जाने पर मऊगंज जिले के जनपद मऊगंज के सहायक यंत्री व दो पंचायत सचिवों को नेाटिस जारी करने व बैइक में अनुपस्थित दो उपयंत्रियों के वेतन काटने के निर्देश दिए हैं। बताया गया है कि जिपं सीईओ रीवा डॉ सौरभ संजय सोनवणे जिला पंचायत सभागार में कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा रीवा संभाग रीवा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत समस्त, सहायक यंत्री, उपयंत्री एवं बीसी की समीक्षा बैठक ली। बैठक में वर्ष 2023-24 के लेवर बजट के न्यून अचीवमेंट होने पर सभी जनपदों के उपयंत्रियों को आगामी मार्च 2024 के पूर्व लेवर बजट अचीव करने हेतु ग्राम पंचायतवार/सीएफटीवार 03 दिवस में कार्य योजना तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
nn
साथ ही प्लांटेशन की समीक्षा की गई,इस दौरान एक भी प्लांटेशन का कार्य न लिए जाने के कारण आगामी आदेश तक अरविंद द्विवेदी एवं मनीष तिवारी के वेतन भुगतान पर रोक लगाई गई।
nn
nn
nगौशालाओं का निर्माण 15 सितंबर तक लिंटर स्तर तक करने के निर्देश दिए। ऐसा नहीं करने पर संबंधित पंचायतों के खिलाफ कार्रवाई के भी निर्देश दिए हैं। बैठक में जो उपयंत्री अनुपस्थित थे उनके एक दिवस का वेतन अवैतनिक किए जाने की निर्देश दिए गए। नान वर्किंग पंचायत के जीआरएस के वेतन काटे जाने के निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को दिए गए। गौशाला, सीएनजी एवं प्लांटेशन का कार्य संतोषजनक नहीं पाए जाने के कारण सहायक यंत्री मऊगंज को बताओ सूचना पत्र व गोंदकला एवं नेगुरा पंचायत की गौशाला का कार्य अपूर्ण रहने के कारण संबंधित सचिव एवं सरपंच को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए गए।
n००००००००००००००००००
n
nबजरंगपुर पंचायत का अधिकारियों ने किया निरीक्षण
nरीवा। जनपद पंचायत रीवा की बजरंगपुर पंचायत का जिपं डॉ सौरभ संजय सोनवणे व सहायक कलेक्टर सोनाली देव द्वारा कार्यों का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर ठोस तरल अपशिष्ट प्रबंधन बेहतर तरीके से करने एवं साफ सफाई के निर्देश दिए गए। इस दौरान अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
nद्वय अधिकारियों ने छात्र/छात्राओं द्वारा अभिभावकों एवं परिचितों को मतदाता सूची में नाम जोडऩे एवं मतदान हेतु प्रेरित करने के लिये पत्र लेखन किया गया।
n०००००००००००००००००००००
nn