कलेक्टर प्रतिभा पाल की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट के बाणसागर सभागार में जलजीवन
nमिशन, नलजल योजनाओं के संचालन, जल निगम के कार्यों की समीक्षा के साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा सड़क एवं पुल निर्माण
nकार्यों की अद्यतन स्थिति की बैठक में समीक्षा की गई। कलेक्टर ने नलजल योजनाओं की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि इनके
nसंचालन एवं संधारण की जिम्मेदारी ग्राम पंचायतों एवं स्वसहायता समूहों को देते हुए निर्बाध जल आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित
nकराएं। उन्होंने कहा कि जो नलजल योजनाएं ग्राम पंचायतों को हस्तांतरित हो गई हैं उनके संचालन एवं संधारण जल कर लेकर
nकिया जाए तथा पंचायतें यह सुनिश्चित करें कि यह योजनाएं बिना किसी रूकावट के चलें और लोगों को पानी की आपूर्ति होती रहे।
nउन्होंने कहा कि पीएचई विभाग यह सुनिश्चित करे कि ग्रामीण क्षेत्रों में हैण्डपंप चलते रहें तथा यदि जल स्तर नीचे जाए तो राइजर
nपाइप बढ़ाएं तथा हैण्डपंप मैकेनिक की भी संबद्धता रखी जाए ताकि उनसे सुधार कार्य कराया जा सके।
nबैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि विभागीय अधिकारी जलापूर्ति से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए मुख्य
nकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के सतत संपर्क में रहें तथा जिन ग्राम पंचायतों में योजनाओं के संचालन एवं संधारण में
nदिक्कत हो उसकी तत्काल जानकारी दें। कलेक्टर ने नलजल योजनाओं का एसडीएम एवं जिला पंचायत स्तर से सत्यापन कराए
nजाने के निर्देश दिए। जल निगम के कार्यों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने निर्देशित किया कि सप्ताहवार पूर्ण होने वाले कामों की
nग्रामवार कार्ययोजना बनाकर कार्य संपादित किया जाए तथा कंदैला जल योजना के कार्य 30 जून तक अनिवार्यत: पूरे कराए जाएं।
nउन्होंने नवीन परियोजना अंतर्गत रीवा बाणसागर परियोजना, टमस परियोजना एवं सतना बाणसागर क्रमांक दो परियोजना में
nपाइपलाइन डालने के लिए किए जाने वाले सर्वे, जमीन की उपलब्धता सहित टंकी एवं सैम्पवेल के निर्माण आदि के संबंध में विस्तार
nसे जानकारी प्राप्त की तथा कहा कि इनमें यदि किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो तत्काल अवगत कराएं।
nकलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने विभिन्न विभागों द्वारा सड़क एवं पुल निर्माण कार्यों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की।
nउन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग, एमपीआरडीसी, पीडब्ल्यूडी तथा पीडब्ल्यूडी ब्रिज द्वारा सड़क एवं पुलों के निर्माण की विस्तार से जानकारी
nली। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी कार्यों को समय-सीमा में पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा कराएं तथा वर्षाकाल से पूर्व जमीन स्तर
nका कार्य करा लें ताकि बारिश के दिनों में अन्य कार्यों में विलंब न हो। इस दौरान जानकारी दी गई कि पीडब्ल्यूडी ब्रिाज द्वारा 33
nस्वीकृत निर्माण कार्यों में पाँच कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं। शेष 28 कार्य जून माह तक पूरे कर लिए जाएंगे। इसी प्रकार प्रधानमंत्री
nग्राम सड़क योजना के तहत 26 कार्यों को जून माह तक पूरा कराने के निर्देश कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को दिए। उन्होंने
nप्रधानमंत्री ग्राम सड़क के तहत ब्रिाज निर्माण के तीन कार्यों तथा एनएचपीडब्ल्यूडी द्वारा निर्माणधीन आठ कार्यों को वर्षाकाल से पूर्व
nपूरा करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने कहा कि निर्माण कार्यों में भू अर्जन के संबंध में जो दिक्कतें आ
nरही हों उसका तत्काल निराकरण कराएं। बैठक में सीईओ जिला पंचायत डॉ सौरभ सोनवणे सहित पीएचई, जल निगम एवं विभिन्न
nनिर्माण एजेंसी के अधिकारी उपस्थित रहे।
n
nn
मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण का शुभारंभ 10 मई को
nn
रीवा . मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान का द्वितीय चरण 10 मई से 25 मई तक चलाया जायेगा। अभियान का
nशुभारंभ 10 मई को किया जायेगा। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि जनसेवा अभियान के दो प्रमुख घटक हैं। पहले घटक
nमें संबंधित विभागों में लंबित आवेदनों का शत-प्रतिशत निराकरण किया जाय। इसके लिए सभी शासकीय कार्यालयों में नागरिक
nसेवाओं के प्रदाय से संबंधित सभी आवेदनों के निराकरण करने का अभियान चलाया जायेगा।
nकलेक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण से संबंधित संपूर्ण कार्यवाही सीएम हेल्पलाइन पोर्टल
nपर की जानी है। सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर जिले के लिए पृथक से पेज बनाकर निश्चित दिनांक तक दर्ज शिकायतों को पंचायत,
nनिकायवार प्रदर्शित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण का संचालन कलेक्टर द्वारा
nकिया जायेगा। कलेक्टर जिले के प्रभारी मंत्री से चर्चा कर अभियान की रूप रेखा तय करेंगे। प्रभारी मंत्री मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान
nn
के द्वितीय चरण के क्रियान्वयन की नियमित समीक्षा करेंगे। सभी कमिश्नर संभाग स्तर पर अभियान के संचालन के नियमित
nसमीक्षा और पर्यवेक्षण करेंगे।
nमुख्यमंत्री जनसेवा अभियान में नागरिकों को ये सेवाये उपलब्ध कराई जायेगी। चालू खसरा, खतौनी की प्रतिलिपियां, चालू
nनक्शा, अविवादित नामांतरण, अविवादित बटवारा, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए जाति
nप्रमाण पत्र, पिछड़ावर्ग के लिए जाति प्रमाण पत्र, विमुक्त, घुमक्कड़ जाति के लिए जाति प्रमाण पत्र, जन्मतिथि के आधार पर समग्र
nनंबर में सुधार, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए अभ्यर्थियों को आय एवं संपत्ति प्रमाण पत्र, नवीन नल कनेक्शन के लिए मांग
nपत्र, राशि जमा करने पर नवीन नल कनेक्शन, हैण्डपंप एवं ट¬ूवबेल का सुधार, भवन अनुज्ञा प्रमाण पत्र, फायर एनओसी, ट्रेड
nलाइसेंस, विकास अनुज्ञा के समय सीमा का विस्तार, अविवादित संपत्ति का नामांतरण, अविवादित संपत्ति का हस्तांतरण, भवन निर्माण
nहेतु स्वीकृति आदेश, नोड¬ूज प्रमाण पत्र, नवीन सीवर कनेक्शन, भवन अनुज्ञा का कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र, ग्रामीण क्षेत्र में भवन
nनिर्माण हेतु अनुज्ञा प्रमाण पत्र, जन्म के एक वर्ष पश्चात पंजीयन, मृत्यु के एक वर्ष पश्चात पंजीयन, जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण
nपत्र, विवाह पंजीयन जन्म प्रमाण में बच्चे का नाम जुड़वाना, विकलांगता प्रमाण पत्र, आयु का चिकित्सकीय सत्यापन, बाल ह्दय
nउपचार योजना के प्रकरण स्वीकृति करना, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में निम्नदाव के व्यक्तिगत स्थाई नवीन कनेक्शन, राशि जमा करने
nके बाद निम्नदाव स्थाई नवीन कनेक्शन प्रदान करना, मोटर, सर्विस लाइन या मीटर की शिÏफ्टग, राशि जमा करने के उपरांत, मोटर
nसर्विस लाइन शिफ्ट करना, प्रसूति सहायता, विवाह सहायता, अनुग्रह सहायता, स्थाई अपंगता होने पर सहायता, अंत्येष्टि एवं अनुग्रह
nराशि, पीएससी परीक्षा में सफलता पर पुरस्कार,आकस्मिकता योजना पर लाभ, नामांकन माईग्रेशन प्रमाण पत्र, प्रोवीजनल उपाधि,
nडुप्लीकेट अंकसूची, अंकसूची में सुधार, स्थानांतरण प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, हम्माल को अनुज्ञप्ति, तुलावटी को अनुज्ञप्ति, व्यापारी
nको अनुज्ञप्ति, पक्का अढ़तिया को अनुज्ञप्ति, प्रसंस्करणकर्ता को अनुज्ञप्ति, फल-सब्जी व्यापारी को अनुज्ञप्ति, किसान क्रेडिट कार्ड,
nकिसान साख पत्र का नवीनीकरण, उपाधि प्रमाण पत्र, डुप्लीकेट उपाधि, अस्थायी उपाधि, माईग्रेशन प्रमाण पत्र, अंकसूची, फल-पौधरोपणी
nकी अनुज्ञप्ति, लर्निंग ड्राइविंग लायसेंस, ड्रायविंग लायसेंस का नवीनीकरण एवं वाहन पंजीयन का नवीनीकरण के आवेदनों का
nनिराकरण किया जायेगा।
n
nn
जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण की बैठक आज
nn
रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल की अध्यक्षता में आज 6 मई को पूर्वान्ह 10.30 बजे से कलेक्ट्रेट के
nमोहन सभागार में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण की बैठक आयोजित की गयी है।
nकलेक्टर ने उपरोक्त बैठक में समस्त एसडीएम, जनपद के सीईओ, नगर पालिका के सीएमओ और संबंधित विभागों के
nजिला एवं विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों से उपस्थिति की अपेक्षा की है। उन्होंने कहा है कि संबंधित एसडीएम अपने अनुभाग की
nकार्य योजना एवं डियूटी ऑर्डर लेकर आयेंगे।
n
nn
कलेक्टर के निर्देश पर किया गया बी-1 का वाचन
nn
रीवा.कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल के निर्देश पर जिले में ग्रामवार खाताधारकों की सूची अनुसार बी-1 का
nवाचन किया गया। जिले के एसडीएम एवं तहसीलदार ने जमीन से जुड़े प्रकरणों को दर्ज करते हुए तहसील स्तर पर बी-1 का वाचन
nकराया। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को समीक्षा बैठक में निर्देश दिए थे कि राजस्व से जुड़े दर्ज प्रकरणों के
nनिराकरण के लिए कार्य योजना बनाएं तथा तहसील में बी-1 के वाचन का ग्रामवार कार्यक्रम तैयार कर सभी गांव में प्रभावी रूप से
nबी-1 का वाचन कराएं। इसी तारतम्य में बी-1 के वाचन की कार्यवाही संपादित कराई गई।
n
nn
मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के संचालन के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त
nn
रीवा. कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने 10 मई से 25 मई तक चलने वाले मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के
nद्वितीय चरण के संचालन एवं शिविरों के आयोजन के लिए शहरी क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिया
nहै। कलेक्टर ने बताया कि शहरी क्षेत्र नगर पालिक निगम के लिए आयुक्त नगर पालिक निगम श्रीमती संस्कृति जैन को नोडल
nn
अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में शिविरों के आयोजन के लिए जिला पंचायत सीईओ सौरभ संजय सोनवणे
nको तथा शहरी क्षेत्र नगर परिषदों के लिए परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण संजीव पाण्डेय को नोडल अधिकारी नियुक्त
nकिया है।
n