दमोह। गंगा जमना स्कूल में हिंदू छात्राओं को हिजाब पहनाने के विवाद के बाद अब धर्मांतरण का मामला भी सामने आया है। प्राचार्य सहित तीन महिला शिक्षकों ने सरनेम के आगे खान लगाना शुरू कर दिया है। ये खुलासा राज्य बाल आयोग की जांच में हुआ है। टीम के पास इसके सबूत भी हैं। टीम के मुताबिक सरनेम में परिवर्तन स्कूल जॉइन करने के बाद देखा। इससे लगता है कि साजिश पूर्वक तीनों का धर्मांतरण कराया है। वहीं बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा और भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने भी मामले को लव जिहाद से जोड़ते हुए बयान दिया है।
nn
nn
nn
सूची में पति और मां के सरनेम दूसरे धर्म के : बीते शुक्रवार को राज्य बाल आयोग की टीम ने स्कूल का निरीक्षण किया था। निरीक्षण में बाल कल्याण समिति सदस्य दीपक तिवारी भी थे। उन्होंने बताया कि जब स्कूल प्रबंधन से स्टाफ की सूची मांगी, तो उसमें प्राचार्य का नाम अफसा शेख लिखा थ, उनके पति का नाम शेख इकबाल जबकि पिता का सरनेम श्रीवास्तव लिखा था। टीचर अनीता खान के पति का नाम फिरोज खान लेकिन मां का नाम निर्मला यादव लिखा मिला। इसी प्रकार एक और शिक्षिका तबस्सुम बानो के पति का नाम साबिर अली और मां का नाम चंद्रकांता जैन है। इससे पूरी तरह स्पष्ट है कि इन तीनों महिलाओं का धर्मांतरण हुआ है।
nn
nn
nn
nदमोह मामले को लेकर कटनी पहुंचे प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि ये जिहादी साम्राज्य खड़ा करने जैसा काम है। इन लोगों की टेरर फंडिंग से जुड़े होने के एंगल से भी जांच होनी चाहिए। वहीं भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ने कहा कि हमारी बेटियों को मिशन के तहत, लव जिहाद के तहत बरगलाया जाता है। आतंकवादी बनाया जाता है। वीडी ने कहा कि हमारी बहनों को लव जिहाद में फंसाकर स्कूल प्रबंधन द्वारा धर्मांतरित किया गया। मैंने देखा कि जो महिला टीचर खरे थी, वह खान हो गई। इसके अलावा 2 महिला शिक्षक और भी हैं, जिनका धर्मांतरण हुआ है। यह एक प्लानिंग के तहत किया है। मैंने मांग की है कि इदरीश खान, जलील खान, मुस्ताक खान इन तीन लोगों का टेरर फंडिंग से क्या संबंध हैं, इसकी जांच होनी चाहिए।
nn
nn
nn
nहमारी बेटियों को मिशन के तहत बरगलाया जाता है : सांसद प्रज्ञा
nमामले में भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा- विधर्मी अपना-अपना कार्य करते हैं। धर्म पर चलने वाले लोग जब शिथिल होते हैं तो अधर्म बढ़ता जाता है। अभी यही हो रहा है। वो अपने मिशन और षड्यंत्रों को लेकर चल रहे हैं। हमारी बेटियों को मिशन के तहत लव जिहाद के तहत बरगलाया, फुसलाया जाता है। आतंकवादी बनाया जाता है, उनको मार दिया जाता है। हिंदू कभी किसी के विरुद्ध कोई षड्यंत्र नहीं करता लेकिन जो विधर्मी हैं, वो ऐसा करते हैं। हमारी हिंदू बेटियों के खिलाफ आज से नहीं, काफी समय से इनका प्रयास चल रहा है, लेकिन अब ये विकृत रूप ले रहा है और ज्यादा बढ़ रहा है।
nn
nn
nn
nकलेक्टर बोले-अभी आयोग की फाइनल रिपोर्ट नहीं मिली
nमामले में दमोह कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने जागरण से चर्चा में कहा कि राज्य बाल आयोग की टीम निरीक्षण के लिए आई थी, लेकिन अभी तक टीम की फाइनल रिपोर्ट उन्हें नहीं मिली है। रिपोर्ट में जो भी निकलेगा, उसे जांच में शामिल किया जाएगा। महिला शिक्षकों के धर्मांतरण को लेकर उन्होंने कहा कि ऐेसी कोई शिकायत अब तक नहीं मिली है, लेकिन जो भी बिंदु सामने आएंगे, उन्हें जांच में शामिल किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री और गृहमंत्री के निर्देश के बाद कलेक्टर ने जांच के लिए उच्च स्तरीय समिति गठित की है, जो स्कूल की फंडिंग, मान्यता और विभिन्न संगठनों के द्वारा सौंपे गए ज्ञापन के आधार पर विस्तृत जांच कर रही है। हिजाब मामला सामने आने के बाद विभिन्न हिंदू संगठनों ने विरोध-प्रदर्शन किया था और प्रशासन से पूरे मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की थी।