रीवा। नगर पालिक निगम महापौर अजय मिश्रा बाबा द्वारा जनता से किए गए वादों को पूरा किया जा रहा है, उनके द्वारा चुनाव के समय किए गए वादे एक के बाद एक पूरे हो रहे हैं और जनता को राहत देने का काम किया जा रहा है। शुक्रवार को महापौर अजय मिश्रा बाबा की उपस्थिति में वार्ड क्रमांक 39 में रानी तालाब परिसर में वरिष्ठ नागरिक रामायण मिश्रा द्वारा कर्मकांड के लिए सेड निर्माण व बाउंड्रीबाल निर्माण का भूमिपूजन किया गया। भूमिपूजन करते हुए रामायण मिश्रा ने कहा कि यह दुर्भाग्य था कि वार्ड क्रमांक 27,39,41,42 व 44 की जनता यहां मृत्यु के पश्चात कर्मकांड के लिए आती थी लेकिन ऐसे स्थान पर किसी का कोई ध्यान नहीं था, लोग असुविधाओं में जीवन तो जीते ही थे और जब उनकी मृत्यु हो जाती थी तो उनके कर्मकांड के लिए भी परिजनों को असुविधा होती थी और सड़क किनारे ही उनके कर्मकांड पीपल के पेड़ के नीचे किए जाते थे लेकिन धन्यवाद है महापौर अजय मिश्रा बाबा का जिन्होंने चुनाव के समय ही आश्वस्त किया था कि वह इस कार्य को प्राथमिकता से कराएंगे और उन्होंने अपना वादा पूरा किया। उन्होंने कहा कि अब नजदीकी के वार्ड के लोगो को इस बात की चिंता तो नहीं होगी कि उनकी मृत्यु के पश्चात उनके कर्मकांड के लिए भी जगह नहीं मिलेगी। इस दौरान महापौर अजय मिश्रा बाबा ने कहा कि शहर में कई ऐसे वार्ड हैं जहां मृत्यु के पश्वात अंतिम संस्कार व कर्मकांड के लिए कोई स्थायी स्थान नहीं है। रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ला खुद को विकास पुरुष तो कहते हैं लेकिन हैरानी की बात है कि उनके द्वारा शहर की जनता की इन अवश्यकताओं पर ध्यान नहीं दिया। पांच वार्ड के लोगो को इस निर्माण से राहत मिलेगी। महापौर ने रानी तालाब पार्क का निरीक्षण भी किया और जहां कमियां मिली वहां पूरा करने के निर्देश दिए व अधिकारियों को भी व्यवस्थाएं बनाने के निर्देश दिए। इस दौरान एमआईसी सदस्य धनेन्द्र सिंह, मनीष नामदेव, गुलरम अहमद, पार्षद आरती बक्सरिया, सेहफूज खान, रामकीर्ति शर्मा, राकेश तिवारी, अमित चतुर्वेदी, मनुवा कोल, लल्लू सिंह यादव,सहायक यंत्री संतोष पांडेय, उपयंत्री सुनील मिश्रा, नमृता सोनी सहित वार्ड के लोग सैकड़ो की संख्या में मौजूद रहे।
n—————
nn
nn
nसिंधु भवन पहुंच मार्ग का किया लोकार्पण
nइसी प्रकार महापौर अजय मिश्रा बाबा की उपस्थिति में सिंधु भवन सड़क मार्ग व नाली का निर्माण पूरा हो जाने के बाद सिंधु समाज के वरिष्ठ नागरिक संतू लाल आहूजा, हुकूमत राय होतवाणी द्वारा नारियल तोड़कर किया गया। उनके द्वारा इस कार्य के लिए महापौर अजय मिश्रा बाबा को धन्यवाद दिया गया व कहा कि इस निर्माण से इस भवन तक पहुंचने में आसानी होगी और जलभराव की स्थिति नाली निर्माण हो जाने से नहीं बनेगी। पिछले कई वर्षो से इस कार्य की मांग हो रही थी जिसे महापौर अजय मिश्रा बाबा द्वारा पूरा किया गया। महापौर अजय मिश्रा बाबा ने सिंधु समाज के सभी नागरिकों को उनके सामाजिक कार्य के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि सिंधु समाज के लोग सामाजिक कार्यो में हमेशा ही आगे रहते हैं व लोगो की मदद करते हैं, इस भवन में भी कई सामाजिक कार्यक्रम होते हैं और यहां सड़क नहीं बनने से परेशानी होती थी। इस निर्माण से अब वह परेशानी नहीं होगी। इस अवसर पर सिंधु समाज के अध्यक्ष प्रहलाद सिंह, घनश्याम दास काकवानी, महेश ठारवानी, कन्हैया लाल मंगलानी, लधाराम ठारवानी, सुरेश निरंकारी, रमेश दुबे, चंदीराम केसवानी, महेश आहूजा सहित समाज के सैकड़ो नागरिक उपस्थित रहे।
n—————–
nn
nn
nसड़क निर्माण का हुआ भूमिपूज
nवार्ड क्रमांक 15 में पठकन टोला में दुर्गा मंदिर से लेकर सरकारी नाला तक आरसीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन एमआईसी सदस्य नीतू अशोक पटेल की उपस्थिति में वरिष्ठ नागरिक रामशरण वर्मा द्वारा किया गया। इस दौरान पूर्व पार्षद अशोक पटेल झब्बू, गोकरण साकेत, रामरति साकेत, मंटू दुबे, दुर्गा साकेत, अंकित, गोलू, अरूण साकेत सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे।
n०००००००००००००००००
nn