n
n READ ALSO-Big Breaking: पूर्व टीआरएस प्राचार्य डॉ.रामलला शुक्ला सहित डॉ.एसयू खान व डॉ.सतेंद्र शर्मा को भेजा जेल…n
n
जबलपुर। अपने कारनामों को लेकर हमेशा चर्चा मे रहे टीआई संदीप आयाची एक बार फिर अपनी कार्यप्रणाली को लेकर चर्चा में हैं, हालांकि उन्होंने इस दफा कोई बुरा काम नहीं किया, उनके द्वारा अब अपने लाइफ स्टाईल को बदल दिया गया है और वह अब भगवान की भक्ति में ज्यादा समय लगा रहे हैं। टीआई इन दिनों में जेल मे बंद हैं और उनके द्वारा जेल की मंदिर में पूजा-पाठ करते हुए जेल में अधिक से अधिक किताबे पढ़कर समय बीता रहे हैं। बता दें कि टीआई संदीप आयाची केंद्रीय जेल जबलपुर में अपनी ही विभाग की महिला कांस्टेबल के साथ दुष्कर्म के आरोप मे बंद हैं। करीब एक महीने से जेल मे बंद अयाची ज्यादातर समय किताबों के बीच रहते हैं। उन्होंने जेल की लाइब्रेरी से गायत्री विद्यापीठ की पुस्तकें ली हैं। इसके अलावा पूजा-पाठ में भी रुचि दिखा रहे हैं। वे बैरक के बाहर भी अकेले ही खड़े रहते हैं। मीडिया सूत्रों की माने तो नेताजी सुभाषचंद्र बोस केंद्रीय जेल की पश्चिमी द्वार के सेल नंबर-12 में बंद अयाची की दिन की शुरुआत पूजा-पाठ से हो रही हैै। वे सुबह-सुबह जेल में बने माता मंदिर में पूजन के लिए जाते हैं। जेल के अधिकारी यदि कुछ पूछते भी हैं तो वह बिल्कुल खमोश हो जाते हैं, किसी प्रकार का कोई जवाब नहीं देते। बताया गया कि उनके पिता, पत्नी के अलावा कई दोस्त भी उनसे मिलने पहुंच चुके हैं। बता दें कि इसी जेल में दुष्कर्म के आरोपी अयाची के अलावा इसी जेल में पथरिया विधायक राम भाई के पति गोविंद सिंह राजपूत, पूर्व बिशप पीसी सिंह, माफिया अब्दुल रज्जाक, प्यारे मियांए,डॉक्टर अश्वनी पाठक सहित अन्य बंद हैं। जो कई चर्चित चेहरे हैं।
०००००००००००