nरीवा। रेल प्रशासन द्वारा चैत्र नवरात्रि पर्व के अवसर पर बढ़ते हुए यात्री यातायात तथा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जबलपुर से रीवा के मध्य शटल एक्सप्रेस में सामान्य श्रेणी का अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया गया है । गाड़ी संख्या 11705/11706 जबलपुर-रीवा-जबलपुर शटल ट्रेन में सामान्य श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच अपने प्रारंभिक स्टेशन से बुधवार 22 मार्च से 05 अप्रैल तक अस्थाई तौर पर लगाया जा रहा है । इस रेलगाड़ी में आस्थाई तौर पर कोच बढऩे से अब 01 वातानुकूलित चेयरकार, 08 शयनयान श्रेणी, 13 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित 24 कोच रहेंगे । इसके साथ ही रेल प्रशासन ने जबलपुर-रीवा-जबलपुर शटल ट्रेन का घुनवारा स्टेशन पर अस्थाई तौर से ठहराव देने का 00000
n
nn
12वीं की परीक्षा देकर निकले छात्र की पिटाई, पुलिस को देखकर भाग गए युवक
nरीवा। 12 वीं बोर्ड की परीक्षा देकर गेट से निकले छात्र के साथ आधा दर्जन युवको ने मारपीट की। बेल्ट और हाथ से युवक के साथ दूसरे पक्ष के छात्रों ने मारपीट की। मारपीट किन कारणों से हुई इसकी जानकारी सामने नहीं आ सकी है, पास खड़े शिक्षकों ने बताया कि आए दिन छात्रों के बीच इस तरह के विवाद होते रहते है। बताया गया कि छात्र के साथ चल रही मारपीट बैंके के पास खड़े चोरहटा थाना प्रभारी को एक युवक ने दी। जिसके बाद पुलिस ने अपने वाहन का हूटर बजाया और जब तक मौके पर पहुंची तब तक युवक मौके से भाग निकले। घटना मार्तण्ड क्रमांक तीन के गेट के पास करीब 12.15 बजे की बताई गई है। बहरहाल घटना के संबंध में पीडि़त छात्र की तरफ से थाना में शिकायत नहीं दर्ज करवाई है।
nमूकदर्शक बने रहे लोग छात्र के साथ मारपीट के बाद तमाशबीनों की भीड़ मौके पर जमा रही और मूकदर्शक बन कर लोग देखते रहे, किसी ने भी बीच-बचाव का प्रयास नहीं किया। हालांकि पुलिस जानकारी के बाद पहुंच गई जिसके बाद मौके से दोनो पक्ष के छात्र रफूचक्कर हो गए।
n०००००
nपरीक्षा के समय में डीजे की खलल, जिम्मेदार अधिकारियों ने नहीं दिया ध्यान
nn
रीवा। 12 वीं बोर्ड परीक्षा के परीक्षार्थियों ने मंगलवार को गणित विषय की परीक्षा दी। एक तरफ परीक्षा आयोजित हो रही थी तो वही दूसरी तरफ मार्तण्ड क्रमांक तीन के मैदान में क्रिकेट प्रतिायोगिता आयोजित कराई गई थी। बताया गया कि क्रि केट के दौरान कमेंट्री के लिए साउंड बाक्स लगे हुए थे, जिसकी तेज आवाज दूर तक जा रही थी। ज्ञात हो कि बोर्ड परीक्षा को देखते हुए एक ओर ध्वनि विस्तारक यंत्रों में रोक लगाई गई थी तो वही गणित जैसे महत्यपूर्ण विषय के प्रश्र पत्र के दिन मार्तण्ड क्रमांक तीन के मैदार में तेज आवाज में क्रिकेट की कमेंट्री होती रही। सवाल यह उठता है कि परीक्षा के दौरान मैदान में क्रि केट प्रतियोगिता के आयोजन का आदेश किसके द्वारा किया गया। बहरहाल कई परीक्षार्थियों ने बताया कि इसके चलते कई बार उनका ध्यान भटकता रहा।
n००००००००००
n
nn