n
n
n
n
n
जबलपुर। कई तरह के विवादों में थाने में मामला दर्ज होने की बात तो आपने सुनी होगी लेकिन दुल्हन का मेकअप बिगडऩे पर थाने में एफआईआर दर्ज होने का मामला भी सामने आया है। यह सुन आप हैरान जरूर रह जाएंगे लेकिन यह सच है। आपको बता दें कि जबलपुर में एक दुल्हन अपनी शादी के लिए मेकअप कराने एक ब्यूटी पार्लर गई थी। परिवार जनों का दावा है कि ब्यूटीशियन ने खुद मेकअप करने के लिए कहा था लेकिन नहीं किया, नौसिखिया अपने प्रशिक्षुकों से मेकअप करा दिया जिससे मेकअप बिगड़ गया और दुल्हन का पूरा लुक बिगड़ गया। हालांकि ब्यूटीशियन ने इन आरोपो के सिरे से खारिज किया है और कहा कि उसके लिए हर दुल्हन एक जैसी है। मामला दर्ज कराने दुल्हन के परिवार वाले शादी के दो दिन बाद थाने पहुंचे और कोतवाली थाना पहुंचकर शिकायत की है।
n
n
n
n
n
गाली देने और अभद्रता करने का आरोप भी ब्यूटीशियन पर दुल्हन के परिवारजनो ने लगाया है। दुल्हन की मौसी वंदना सेन ने बताया कि दुल्हन राधिका सेन की शादी के लिए मेकअप उन्होंने ही बुक किया था। मोनिका ब्यूटी पार्लर की मालकिन मोनिका पाठक ने मेकअप करने की बात कही थी लेकिन शादी के दिन उन्होंने फोन उठाना बंद कर दिया। फिर वट्सअप पर मैसेज किया कि वह नहीं आ पाएंगी पार्लर किसी भेज जो वहां लड़़कियां तैयार कर देगी लेकिन वहां लड़कियों ने पूरा मेकअप दुल्हन का बिगाड़ दिया। लोगो ने कहा कि सुंदर लड़की का इंतना गंदा मेकअप करा दिया। हालांकि ब्यूटीशियन मोनिका पाठक ने कहा कि यह आरोप निराधार है, उनके लिए हर ग्राहक एक जैसा है व कोई 3 हजार रुपए में एक्ट्रेस जैसा मेकअप कराने की बात कहेगा तो यह संभव नहीं है, हर दुल्हन यही चाहती है।
०००००००००००