इंदौर। इंदौर के खजराना में मंगलवार सुबह ढाई महीने के बच्चे की मौत हो गई। मासूम अपने माता-पिता के बीच में सो रहा था। इसी दौरान दोनों के बीच दबने से उसकी सांसें रुक गईं। सुबह परिजन उसे मृत हालत में एमवाय लेकर पहुंचे थे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत बता दिया। एमवाय अस्पताल के डॉक्टरों ने मौत का कारण पता लगाने के लिए पीएम कराने की बात कही। लेकिन परिजन अस्पताल के स्टाफ को चाकू से धमकाकर बच्चे का शव लेकर चले गए। प्रबंधन ने इसकी शिकायत खजराना थाना पुलिस से की। पुलिस ने शव बरामद कर पीएम के लिए भिजवाया है। माता-पिता से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि जल्ला कॉलोनी निवासी तौफीक सुबह करीब 8 बजे अपने ढाई माह के बेटे असराल को एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचा। तौफीक के साथ उसका दोस्त साहिल भी आया था। डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया था।
nn
nn
nn
nn
आगर मालवा। जिले के ग्राम गुंदीकला में देर रात एक निर्दयी मां ने पांच साल की मासूम बेटी को फांसी के फंदे पर लटका कर हत्या कर दी और खुद भी फांसी लगा ली है। घटना की जानकारी लगते ही पिपलोन चौकी पुलिस और फॉरेंसिक टीम देर रात करीब ढाई बजे घटनास्थल पहुंची और जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। जानकारी के अनुसार पुलिस को गुंदीकला सरपंच ने फोन पर सूचना दी थी कि 25 वर्षीय महिला रामकन्या बाई पति जीवनलाल ने अपनी पांच वर्षीय बेटी खुशी को फांसी पर लटका कर मार दिया और मासूम की सांस थमने के बाद खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
nn
nn
nपीएम रिपोर्ट के बाद हीहो सकेगा खुलासा
nमामला प्रथम दृष्टया संदिग्ध होने के कारण पुलिस ने फॉरेंसिक टीम देवास को इसकी जानकारी दी है। सूचना के बाद फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया। हत्या से संबंधित साक्ष्य जुटाए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।
nn