सिंगरौली। राष्ट्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री काउंसिल एनआरयूसीसी रेल मंत्रालय के सदस्य श्रीकृष्ण गौतम ने बताया कि उनके लंबे प्रयास के बाद सिंगरौली से निजामुद्दीन तक चलने वाली साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन गाड़ी संख्या 22167 /22168 के ग्वालियर स्टेशन पर 5 मार्च से से ठहराव की मंजूरी मिल गई है। इस आशय के आदेश रेल मंत्रालय द्वारा जारी कर उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज को भेज दिए गए हैं ।श्री गौतम ने बताया कि ग्वालियर एवं मथुरा ऊपर स्टेशनों पर इस ट्रेन के ठहराव की मांग रेलवे की प्रयागराज में आयोजित बैठकों में लिखित रूप से दे रहे थे तथा उत्तर मध्य रेलवे द्वारा इसके ठहराव की अनापत्ति भी उनके अनुरोध पर रेल मंत्रालय को भेज दी गई थी। इस गाड़ी के ग्वालियर ठहराव होने पर सिंगरौली से ग्वालियर में उच्च शिक्षा हेतु जाने वाले छात्र एवं मेडिकल इलाज हेतु जाने वाले मरीजों को फायदा मिलेगा। अभी तक यह लोग झांसी स्टेशन पर उतर कर ग्वालियर यात्रा करते थे। श्री गौतम ने बताया कि सिंगरौली को धार्मिक नगरी मथुरा एवं वृंदावन से जोडऩे हेतु इस ट्रेन के मथुरा स्टेशन पर ठहराव हेतु उनका प्रयास जारी रहेगा।
nn