भोपाल। भाजपा अपनी पहली सूची से एक दर्जन प्रत्याशियों को बदल सकती है। सूत्रों की मानें तो इस पर शुक्रवार को हुई बैठक में संभावनाएं तलाशी गईं। बैठक में पार्टी नेताओं ने पहली सूची में जारी प्रत्याशियों को लेकर चर्चा की। नेताओं ने कहा कि जिस तरह से कुछ स्थानों पर विरोध हो रहा है, वह किसी भी स्थिति से उचित नहीं है। कार्यकर्ताओं को समझाना होगा कि जो भी निर्णय लिए गए हंै, वे पार्टी हित में हैं।
nn
nn
nn
सूत्रों की मानें तो शुक्रवार को नेताओं ने पहली सूची के बाद हो रहे विरोध को लेकर चर्चा की। इस मामले में पार्टी द्वारा घोषित प्रत्याशियों के क्षेत्रों से फीडबैंक लिया था,जिसमें यह बात सामने आ रही थी कुछ स्थानों में प्रत्याशियों को लेकर कार्यकर्ताओं में असंतोष है,जबकि वहां कांग्रेस पूरी मजबूती के साथ तैयारी में जुटी हुई है। नेताओं ने ऐसे क्षेत्रों में प्रत्याशी बदले जाने की संभावनाओं को तलाशने की बात की।
nn
nn
nn
nn
बताया गया है कि इस संबंध में शीर्ष नेतृत्व से चर्चा होने के बाद ही कोई बड़ा कदम उठाया जा सकता है। यदि दिल्ली से हरी झंडी मिलती है,तो चाचौड़ा सहित कई विधानसभा क्षेत्रों से पार्टी प्रत्याशी बदल सकती हैैं। गौरतलब है कि 39 प्रत्याशियों के नामों की सूची जारी होने के बाद अब तक 16स्थानों से विरोध के स्वर सुनाई पड़े है। हर दिन अलग-अलग क्षेत्र के लोग बीजेपी दफ्तर आकर प्रदर्शन कर रहे है। हालांकि पार्टी ने भी ऐसी सीटों पर डैमेज कंट्रोल शुरु कर दिया है। जानकारों का यह भी कहना है कि पहली सूची शीर्ष नेतृत्व द्वारा जारी की गई है,ऐसे में बदलाव होना मुश्किल है,लेकिन यदि प्रदेश की जिम्मेदारी संभाल रहे नेता केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के सामने तथ्यों से साथ बात रखते है,तब ही कोई बदलाव हो सकता हैैं।