रीवा। सरकारी महाविद्यालय में पदस्थ कर्मचारी की मृत्यु होने पर उसके आश्रितों को अनुकम्पा नियुक्ति मिलने में कुछ आसानी हो सकती है। इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग ने संशोधित आदेश जारी किए हैं। महाविद्यालय प्राचार्य व एडी रीवा को भेजे गए उक्त आदेश में सूक्ष्म परीक्षण उपरांत अनुकम्पा नियुक्ति की कार्यवाही पूरी करने के निर्देश दिए हैं। विभाग के इस पत्र में उल्लेखित है कि यदि महाविद्यालय में संबंधित वर्ग का पद रिक्त है और दस्तावेज नियमानुसार प्राप्त हो गए हंै तो प्राचार्य स्वयं अनुकम्पा नियुक्ति देकर विभाग को तत्काल सूचित करें। यदि महाविद्यालय में संबंधित वर्ग का पद रिक्त नहीं है तो जिला स्तर पर अग्रणी महाविद्यालय प्राचार्य अनुकम्पा नियुक्ति देकर विभाग को सूचना दें। इसके अलावा, यदि जिला स्तर पर भी संबंधित वर्ग का पद रिक्त नहीं है तो सम्भाग स्तर पर अनुकम्पा नियुक्ति देने का अधिकार एडी रीवा को दिया गया है और यदि एडी रीवा स्तर पर भी संबंधित वर्ग में अनुकम्पा नियुक्ति नहीं हो पा रही है तब मामले से विभाग को अवगत कराने के निर्देश दिए गए हैं। इस प्रकार अनुकम्पा नियुक्ति देने में किसी भी प्रकार की अनियमितता होने पर प्राचार्य की जिम्मेदारी विभाग ने तय की है।
n०००००००००००००
nn
nn
nn
nn
n
nअब अगले 4-5 दिन जिले में प्रचण्ड गर्मी का अनुमान
nरीवा। पिछले पांच दिनों से बादलों की जकड़ में होने के बाद मंगलवार को आसमान साफ नजर आया। इस कारण जिले में सुबह से ही धूप की तपन भी बढ़ी रही। विदित हो कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण जिले में पिछले पांच दिन से बादल छाये रहे। इस बीच तेज हवाएं भी चलती रहीं। अब मंगलवार को आसमान साफ होने पर तपन भरी गर्मी लोगों को परेशान करती रही। दोपहर के वक्त तेज धूप ने लोगों का बाहर निकलना मुश्किल कर दिया, जिसके चलते सामान्यत: सड़कों में लोगों का आवागमन कम हो गया। फिर शाम के वक्त भी तपन लोगों को तीव्र गर्मी का अहसास कराती रही। मौसम विभाग की माने तो एक और पश्चिमी विक्षोभ इस माह के आखिरी सप्ताह में सक्रिय हो सकता है, जिससे जिले में आंधी-वर्षा की स्थिति बनने का अनुमान है। इससे पहले 24 अप्रैल तक जिले में प्रचण्ड गर्मी के आसार मौसम विभाग ने व्यक्त किए हैं। बहरहाल, मंगलवार को आसमान साफ होने से पुन: तापमान में बढ़त देखने को मिली। बताया गया कि मंगलवार को दिन का तापमान बीते दिन से 1.2 डिग्री सेल्सियस अधिक 41.6 डि.से. दर्ज किया गया। इसी तरह, न्यूनतम तापमान गत दिवस की अपेक्षा 0.6 डि.से. की बढ़त के साथ 19.6 डि.से. पर कायम हुआ। अब बादल छंटने पर आगामी दिवस तापमान में कुछ और बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है।
n००००००००००००००००