रीवा। नवगठित जिला मऊगंज के नईगढ़ी में संचालित अष्टभुजा हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सीज कर दिया है। बताया गया कि इसका संचालन नियम विरूद्ध तरीके से किया जा रहा था। गत दिवस निरीक्षण के दौरान कई कमियां मिलीं और इसे सीज करने के आदेश जारी किए गए थे, गुरुवार को इसे सीज करने की कार्यवाही की गई है। बताया गया कि बीते 4 अगस्त को सीएमएचओ डॉ.बीएल मिश्रा सहित जिला स्तरीय टीम द्वारा अष्टभुजा हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर निरीक्षण किया गया था। जिसमें संचालन के संबंध में संचालक से दस्तावेज तलब किए गए थे, लेकिन निरीक्षण के दौरान कोई दस्तावेज नहीं दिए गए। सीएमएचओ ने नोटिस दिया तो किसी प्रकार का जबाव भी संचालक द्वारा नहीं दिया गया। जिसके बाद गुरुवार को सीएमएचओ के आदेश पर बीएमओ डॉ.आरके पाठक सहित उनकी टीम ने इसे सीज करने की कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही से जिले के अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम व क्लीनिक संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है। हालांकि इस प्रकार से सैकड़ों नर्सिंग होम व क्लीनिक अवैध रूप से संचालित किए जा रहे हैं।
n०००००००००००
nn
nनदी में गिर गई कार, रीवा में पदस्थ्य पटवारी की मौत
n- अपने पिता से मिलने जा रहे थे, देर रात हुआ हादसा
nरीवा। जिले में पदस्थ पटवारी की दर्दनाक मौत हो गई। वह अपने पिता से मिलने जा रहे थे कि उनकी कार दमोह-पथरिया पुल से सुनार नदी में जा गिरी और कार में फंसे रहने की वजह से उनकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने जानकारी सुबह पुलिस को दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को के्रन की मदद से बाहर निकाला व परिजनों को जानकारी दी गई। कार के अंदर पटवारी का शव मिला जिसको पीएम के लिए भिजवाया गया। रीवा में पदस्थ पटवारी आदित्य सोनी पिता सीताराम सोनी 32 वर्ष की कार नदी में गिरने से उनकी मौत हो गई। वह दमोह जिले के पथरिया के वार्ड क्रमांक 8 के रहने वाले थे। बुधवार की रात वह अपने पिता से मिलने के लिए पथरिया जा रहे थे।
nn
nn
nn
nn
दमोह से निकलते ही खोजाखेड़ी के समीप सुनार नदी के पुल से कार क्रमांक एमपी 09 सीएक्स 3097 अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी। कार के कांच और गेट लॉक हो गए जिससे पटवारी कार के अंदर ही फंसे रह गए। घटना रात तकरीबन 12 बजे घटित हुई जिससे इसकी जानकारी किसी को नहीं हो सकी और पूरी रात कार नदी में पड़ी रही और पटवारी की मौत हो गई। सुबह जब स्थानीय लोगों ने कार को नदी में देखा तो इसकी सूचना पुलिस के साथ ही स्थानीय लोगों को दी। जिसके बाद मौके पर देहात थाना प्रभारी आनंद सिंह ठाकुर और एसडीआरएफ की टीम पहुंची। कार को क्रेन के माध्यम से नदी के बाहर निकाला गया। सूचना परिजनों को मिलते ही वह भी मौके पर पहुंच गए। उनके शव को पीएम के लिए भिजवाया गया।
n
nn