पन्ना। पन्ना के बड़े बाजार निवासी मोनू गुप्ता उर्फ मोहित पिता दीपक गुप्ता द्वारा जहर खा कर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है, जिसमे प्रथम दृष्यता कर्ज के चलते आत्महत्या की गई है। बताया जाता है कि नगर मे आईपीएल सट्टा का कारोबार चरमसीपा पर चल रहा है। जिसमें अनेक युवा फसे हुए है, और इसी के चलते नव युवा बर्बाद हो रहें है। मोनू गुप्ता की मौत से परिवार और बड़े बाजार के तमाम लोग सदमे में है, बीस साल के युवा को अपने सामने जाते देखना और फिर उनके माता पिता का चेहरा देखने से कोई राक्षस ही होगा जिसकी आत्मा रो नही देगी। इस युवा के दोस्त नातेदार चर्चा कर रहे हैं कि इसे कर्ज के जाल में ऐसा फसाया गया कि इससे ये निकल ही नही पाया और यह असमाजिक तत्वों का दवाव नही झेल पाया। इसके कुछ महीनों पहले बाजार के एक युवा ने कर्ज के तले दबे होने से ही आत्मघाती कदम उठा लिया था। मोनू गुप्ता के पिताजी बाजार में चाय समोसे की दुकान लगाते है और बड़े ही सज्जन व्यक्ति है उनके युवा पुत्र की मौत की जांच की ही जानी चाहिए जिससे मोनू जैसे दूसरे युवाओं पर मौत का दवाव नही बने। मोनू के मोबाइल डिटेल उसके मोबाइल के एप्प्स जिसमे क्रिकेट के सट्टे के एप्प की भी जांच की जानी चाहिए अगर मोबाइल मैं पाया जाता है तब इसके अलावा फोने-पे व जो भी आवश्यक जानकारी हो जुटा कर मौत के दोषियों तक जरूर पहुँचना चाहिये। राजनीतिक दरिद्रता से जूझते हुए पन्ना जिले में सब अपने फायदे की लड़ाई लड़ते हैं इन संवेदनशील मुद्दों पर बोलने बाला कोई नही दिखता, पुलिस के आला अधिकारी जांच करके ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोके जिससे आगे ऐसी घटना घटित न हो सकें।
nn
nn
nn
पन्ना। मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना खजुराहो के बाद पन्ना पंहुचे इस दौरान उन्होने स्थानीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस तथा कानून व्यवस्था का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक कार्यालय, महिला थाना एवं कोतवाली थाने का निरीक्षण किया। उसके बाद लाइब्रेरी और लर्निंग सेन्टर एवं झूला घर का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होने बच्चों के लिये निर्मित लाइब्रेरी एवं लर्निंग सेन्टर को और बेहतर बनाने के निर्देश दिये। उन्होने लाइब्रेरी एवं लर्निंग सेन्टर की स्थापना को लेकर कहा कि यह लाईब्रेरी बच्चों के लिए ज्ञान वर्धक होगी, इसका उद्देश्य बच्चे एक स्थान पर बैठकर पुस्तके पढ़ सके साथ ही आपस में विविध विषयों पर चर्चा कर सकें। साथ ही करियर काउन्सलर्स के माध्यम से भविष्य के लिये बेहतर मार्गदर्शन प्राप्त कर सके। तत्पश्चात् उन्होने बच्चों से समर कैम्प में चल रही गतिविधियों की जानकारी भी ली। वे लाइन में संचालित समर कैम्प के बच्चों से मिले साथ ही उनके प्रशिक्षकों से भी मुलाकात की। उन्होने बच्चों को पढ़ाई के साथ ही साथ खेल तथा अन्य गतिविधियों जैसे-स्पोकन इंग्लिश, कम्प्यूटर तथा मार्शल आर्ट सीखने हेतु प्रोत्साहित किया। सभी बच्चों द्वारा इस दौरान पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में किये जा रहे नवाचार के लिए आभार व्यक्त किया। तत्पश्चात उन्होने पुलिस लाइन परिसर में झूलाघर का लोकार्पण भी किया गया। पुलिस महानिदेशक द्वारा पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना के द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना की और झूलाघर को और बेहतर बनाने के निर्देश दिये। महिला थाना एवं कोतवाली थाना का निरीक्षण भी किया।