रीवा। जिले की चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार लाने नवागत सीएमएचओ ने बड़ा एक्शन लिया है। उन्होंने पदभार संभालते ही अवैध मेडिकल दुकानों सहित क्लीनिकों की जांच के निर्देश दिए हंै। बुधवार को टीम जांच करने निकली तो अवैध क्लीनिक व मेडिकल का संचालन करने वालों में हड़कंप मच गया। कई तो टीम को देख शटर गिराकर भाग निकले। टीम गुढ़ चौराहा स्थिति अन्नपूर्णा मेडिकल स्टोर में पहुंची तो टीम हैरान रह गयी। संचालक से जब मेडिकल लाइसेंस सहित दवाओं के दस्तावेज की मांग की गई तो वह उपलब्ध नहीं करा पाया। टीम को अवैध संचालन का अंदेशा हुआ तो मेडिकल दुकान संचालक से दस्तावेज तलब किए हंैं। बताया गया कि उक्त मामले की शिकायत अधिवक्ता मानवेन्द्र द्विवेदी द्वारा की गई थी, जिसे पूर्व में सीएमएचओ रहे डॉ.बीएल मिश्रा ने दबाए रखा व एक माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी जांच नहीं कराई लेकिन नवागत सीएमएचओ डॉ.केएल नामदेव ने पद संभालते ही अवैध क्लीनिक व मेडिकल दुकानों की जांच शुरू करा दी है।
n————
nबिजली कनेक्शन तक नहीं मिला
nबता दें कि अन्नपूर्णा मेडिकल स्टोर गुढ़ चौराहा में जांच करने टीम पहुंची तो पाया कि बिजली कनेक्शन तो था लेकिन विद्युत बिल संचालक के पास नहीं था और न ही मीटर लगा था, जिससे माना जा रहा है कि संचालक द्वारा अवैध रूप से कटिया फंसाकर बिजली जलाई जा रही है। हैरानी की बात है कि गुढ़ चौराहा जैसे बाजार क्षेत्र में अवैध रूप से बिजली के उपयोग पर विद्युत विभाग ने भी मौन साध रखा है।
n————-
nनहीं कोई किरायानामा
nजांच टीम ने जब मेडिकल दुकान संचालक से लाइसेंस संबंधित दस्तावेज मांगे तो वह आनाकानी करने लगा व दस्तावेज दिखाने के लिए समय की मांग की। टीम ने दो दिन की मोहलत दी है। जिस बिल्डिंग में मेडिकल दुकान का संचालन किया जा रहा है वहां के मालिक ने बताया कि मेडिकल दुकान संचालक के साथ किसी प्रकार का कोई किरायानामा उनके द्वारा नहीं किया गया है और न ही कोई दस्तावेज किरायानामा संबंधित दिए गए हैं। बड़ा सवाल यह है कि जब किरायानामा ही संचालक से नहीं है और वह अवैध रूप से बिल्डिंग पर कब्जा जमाए हुए किराया भी मालिक को नहीं देता तो उसे किन दस्तावेजों के आधार पर लाइसेंस दिया गया। माना जा रहा है कि लाइसेंस भी संचालक के पास नहीं है।
n————-
nक्लीनिक का संचालन भी
nबता दें कि टीम ने अन्नपूर्णा मेडिकल स्टोर संचालक को दो दिन का समय दस्तावेज देने के लिए दिया है,दस्तावेजों में कमियां मिलती हैं तो दुकान को सीज करने की कार्यवाही की जाएगी। सूत्रों की माने तो क्लीनिक का संचालन भी मेडिकल स्टोर संचालक द्वारा अवैध रूप से अंदर किया जा रहा था, इतना ही नहीं दो बेड भी संचालक ने रखे हैं जिसमें वह मरीज भर्ती करता है। माना जा रहा है कि अवैध रूप से संचालन कर संचालक द्वारा लोगों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है। टीम में डीएचओ डॉ.केबी गौतम सहित ड्रग इंस्पेक्टर राधेश्याम भट्टी व अन्य मौजूद रहे।
n०००००००००००००
n
nअवैध मेडिकल व क्लीनिक की जांच की जा रही है, गुढ़ चौराहा स्थिति मेडिकल दुकान में संचालक से दो दिन में दस्तावेज तलब किए गए हैं। जिसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। संचालक ने मौके पर दस्तावेज नहीं दिखाए हैं।
nडॉ.केबी गौतम, डीएचओ रीवा।
n००००००००००००००००
nn