रीवा। सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में मरीजों की सुविधाएं बढ़ाने व टेक्रीशियन की कमी को पूरा करने बड़े प्रयास किए जा रहे हैं। सभी विभागों में कोर्स शुरु करने प्रस्ताव मप्र पैरामेडिकल काउंसिल को भेजे जा रहे हैं। इसी क्रम में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल से न्यूरो सर्जरी विभाग से नया प्रस्ताव न्यूरो सर्जिकल ओअी टेक्रीशियन का कोर्स शुरु करने के लिए शासन को भेजा गया है। हालांकि इस वर्ष इस प्रस्ताव पर अभी कोई स्वीकृति नहीं मिली लेकिन माना जा रहा है कि अगले वर्ष इस प्रस्ताव को स्वीकृति मिलने के बाद इस कोर्स को शुरु किया जाएगा। जिससे छात्रों को बड़ी राहत मिलेगी और इस प्रकार के नए कोर्स का लाभ मिलेगा।
n————
n10 सीटो का भेजा प्रस्ताव
nबता दें कि न्यूरोसर्जरी विभाग से 10 सीटों के लिए प्रस्ताव भेजा गया है, इन दस सीटों पर यदि विभाग को यह कोर्स शुरु करने की स्वीकृति मिल जाती है तो टेक्रीसियन छात्रों के साथ-साथ मरीजों को भी लाभ मिलेगा। आपको बता दें कि यह कोई दो वर्ष का होगा, जिसमें छात्र दो वर्ष तक रहकर अध्ययन करेंगे, ऐसे में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में टेक्रीसिन की कमी भी नहीं होगी।
n————-
nमप्र में होगा पहला संस्थान
nबता दें कि फिलहाल यह कोर्स अभी तक प्रदेश में कहीं भी नहीं कराया जा रहा है, यदि सुपर स्पेशलिटी में यह कोर्स शुरु होता है तो प्रदेश यह पहला संस्थान होगा जहां न्यूरो सर्जिकल ओटी टेक्रिशियन का कोर्स कराया जाएगा। कोर्स शुरु होने पर अस्पताल प्रबंधन के साथ-साथ रीवा जिले को भी बड़ी उपलब्धि मिलेगी कि इस प्रकार का कोई यहां शुरु किया जाएगा।
n०००००००००००
nn
nn
nn
nn
nन्यूरो सर्जिकल ओटी टेक्रीशियन कोर्स 10 सीटों पर शुरु करने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है, कोर्स शुरु होने से छात्रो सहित मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी।
nडॉ.कार्तिकेय शुक्ला, सहा.प्राध्यापक न्यूरो सर्जरी विभाग।
n००००००००००००००