सीधी. जिला चिकित्सालय सीधी में मेडिकल आफीसर के रूप में पदस्थ डॉ. हरिओम सिंह व उनकी पत्नी अंकिता सिंह का मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग में चयन हो गया है। बताया गया है कि डॉ. हरिओम सिंह व उनकी पत्नी का प्रथम श्रेणी चिकित्सक के पद पर चयन हुआ है तथा जिला अस्पताल में ही वे अपनी सेवा देेंगे। उनकी इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं दी गई हैं।
nn
nn
nn
nn
इस संबंध में हासिल जानकारी के मुताबिक मप्र राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश प्रतिनिधि व कार्यालय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण रीवा संभाग रीवा में निज सहायक के पद पर पदस्थ दिवाकर सिंह सेंगर के पुत्र डॉ. हरिओम सिंह सेंगर मेडिकल अफसर पीजी सर्जरी जिला चिकित्सालय सीधी का चयन मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा प्रथम श्रेणी शल्य चिकित्सक विशेषज्ञ के पद पर चयन उपरांत उपरोक्त आदेश के सरल क्रमांक 17 में अंकित अंकित जिला चिकित्सालय सीधी में पदस्थ किया गया। डॉ. हरिओम सिंह की पत्नी डॉ. अंकिता सिंह पूर्व में ही जिला चिकित्सालय सीधी मे मेडिकल अफसर प्रसूति एवं स्त्री रोग के पद पर पदस्थ थी उनका भी चयन मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा किया गया है किया गया है।
nn
nn
nn
डॉ. अंकिता सिंह का नाम मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित चयन सूची में प्रदेश स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। डॉ. हरिओम सिंह सेंगर ग्राम फूल बजरंग सिंह नईगढ़ी जिला रीवा के निवासी हैं। प्रथम श्रेणी चिकित्सक के पद पर चयन होने पर ईष्ट मित्रों द्वारा शुभकामना प्रेषित की गई है।