रीवा। जिला अस्पताल में लगातार राष्ट्रीय स्तर के सर्वे कराए जा रहे हैं, इनमें जिला अस्पताल को सफलता मिल रही है और अब इसी क्रम में जिला अस्पताल द्वारा पीडियाट्रिक (बच्चा वार्ड) में सुविधाओं के विस्तार के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। जिला अस्पताल पीडियाट्रिक वार्ड में अब राष्ट्रीय स्तर के मुस्कान सर्वे कराने की तैयारी में है। इसको लेकर तैयारियां की जा रही हैं। अस्पताल प्रबंधन की माने तो इस सर्वे को केन्द्र द्वारा पहली दफा शुरु किया गया है। जिस प्रकार से लक्ष्य सर्वे में गायनी विभाग के लिए अलग से अनुदान व संसाधन व बजट उपलब्ध कराया जाता है, ठीक उसी प्रकार पीडियाट्रिक वार्ड के लिए मुस्कान सर्वे केन्द्र सरकार द्वारा कराया जा रहा है। इस सर्वे में यदि जिला अस्पताल सफल होता है तो पीडियाट्रिक वार्ड में बेड सहित अन्य सुविधाएं बढ़ेंगी।
nn
———
nn
राज्य स्तरीय टीम कर चुकी जांच
nn
बता दें कि इसके लिए राज्य स्तरीय सर्वे पूरा हो चुका है, अब केन्द्र की टीम को जांच करने आना है, हालांकि यह सर्वे पहले मार्च 2023 में ही होना था लेकिन कैंसिल कर दिया गया। जिसके बाद से टीम का इंतजार जिला अस्पताल प्रबंधन को था, वहीं बताया गया कि आगामी 23 अगस्त को केन्द्र की टीम मुस्कान सर्वे करने के लिए रीवा जिला अस्पताल पहुुंंच रही है। जानकारी के मुताबिक प्रदेश के सात जिला अस्पतालों में यह सर्वे होना था, जिसमें चार में केन्द्र की टीम ने निरीक्षण किया, बीते माह सतना में निरीक्षण किया गया था और अगले माह रीवा में निरीक्षण किया जाएगा।
nn
———
nn
वर्तमान में यह सुविधा
nn
बता दें कि जिला अस्पताल में बच्चों के इलाज के लिए फिलहाल 29 बेड का एसएनसीयू है जिसमें एक माह से कम उम्र के बच्चे एडमिट किए जाते हैं, वहीं 10 बेड का पीआईसीयू जिसमें एक से 14 वर्ष तक के गंभीर बच्चे, 20 बेड का एनआरसी वार्ड जिसमें कुपोषित बच्चे व 20 बेड का जरनल पीडियाट्रिक वार्ड सहित पांच बेड का डे-केयर सेंटर है जिसमें खून की बीमारी वाले बच्चों को रखा जाता है। यदि मुस्कान सर्वे में जिला अस्पताल पास हुआ तो इनमें वृद्धि होगी। बेड सहित संसाधन बढ़ेंगे।
nn
——–
nn
इस वर्ष मिलेंगे दो चिकित्सक
nn
बता दें कि जिला अस्पताल को बीते वर्ष पीडियाट्रिक में पीजी डिप्लोमा कोर्स शुरु करने के लिए अनुमति मिल गई है। अनुमति देरी मिलने से वर्ष 2022 में प्रवेश नहीं हो सके लेकिन इस वर्ष जुलाई-अगस्त में प्रवेश के बाद चिकित्सकों की संख्या इस पीडियाट्रिक में बढेगी जिससे मरीजों को लाभ मिलेगा। दो चिकित्सक पीडियाट्रिक वार्ड को मिलेंगे।
nn
०००००००००००००
nn
वर्जन
nn
मुस्कान सर्वे के लिए जिला अस्पताल में तैयारियां पूरी हैं। केन्द्र की टीम का इंतजार है। राज्य स्तरीय सर्वे हो चुका है। 23 अगस्त को टीम आएगी।
nn
डॉ.विकास सिंह, आरएमओ